अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में टिम डेविड को पछाड़कर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Abhishek Sharma Score Fastest One Thousand Runs: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को पछाड़कर यह कारनामा किया है.
Abhishek Sharma Score Fastest One Thousand Runs: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इतिहास रच दिया. ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड (Tim David) के नाम था. डेविड ने 569 बॉल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अंदर एक हजार रन बनाए थे.
अभिषेक शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 11 रन बनाते ही एक नया कीर्तिमान रच दिया. अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 3.1 ओवर में 11 रन पूरे करते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने में कुल 528 बॉल का सामना किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम था. जिन्होंने यह उपलब्धि 569 गेंदों में हासिल की थी. इस लिस्ट में भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी नाम है. वह लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं.उन्होंने यह कारनाम 573 गेंदों में पूरा किया है.
भारत के लिए सबसे कम पारियों में 1000 रन
इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर आते है. उनसे उपर टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली आते है. कोहली ने 27 पारियों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने का कारनाम अपने नाम किया था. वहीं युवा अभिषेक को 28 पारियों का सामना करना पड़ा. इसी लिस्ट में तीसरे स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 29 पारियों में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाए हैं.
सबसे कम पारियों में 1000 T20I रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली- 27 पारियां
अभिषेक शर्मा- 28 पारियां
केएल राहुल- 29 पारियां
सूर्यकुमार यादव- 31 पारियां
रोहित शर्मा- 40 पारियां
IND vs AUS टी20 सीरीज का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में इस वक्त टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. ब्रिसबेन में सीरीज का आखिरी मैच है. इससे पहले पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए सीरीज में वापसी की और तीसरे और चौथे मैच को अपने नाम किया. तीसरा टी20 मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. वहीं चौथे मैच में टीम इंडिया को 48 रन से जीत हासिल हुई. आखिरी मैच को जीतकर भारत सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खतम करने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया एशेज में… AUS vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले मार्क वुड का बड़ा बयान, इंग्लैंड की पूरी तैयारी
