यह खिलाड़ी है दुनिया का नंबर वन T20I ओपनर, आकाश चोपड़ा ने बताया, कहा- जब से आया है क्रांति ला दी है
Aakash Chopra reveals best T20I Opener in current time: टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी किसी भी टीम को लीड दिला देती है. अगर शुरुआत जानदार हो तो टीम को भी फायदा मिलता है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मौजूदा दौर के बेस्ट ओपनर पर बात की. उन्होंने स्ट्राइक रेट के आधार पर अभिषेक शर्मा को बेस्ट ओपनर बताया.
Aakash Chopra reveals best T20I Opener in current time: दुनिया का बेस्ट टी20 इंटरनेशनल ओपनर कौन है? आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर लंबी चौड़ी बात की. उन्होंने कहा उसने शाहीन शाह अफरीदी को पहली गेंद पे कूद के मारा भाई. उसके बाद फिर मारा और फिर मारा एक और जबरदस्त, धो दिया भाई. नाम है बंदे का अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और जब से खेलना शुरू किया है एक क्रांति ला दी है. आतिशी बैटिंग करता है. विस्फोटक बैटिंग करता है. पर क्या वे टी20 क्रिकेट का द बेस्ट ओपनर हैं?
आकाश चोपड़ा ने कहा, “ वो मतलब बहुत देर नहीं खेलता, 30-31 रन बनाता है. पर जब बनाता है ना तो ऐसा बनाता है कि हिला देता है सबको यार. मैच एक तरफा ऐसे कर देता है. मतलब अगर आप 200 का पीछा कर रहे हैं, 225 का पीछा कर रहे हैं तो आपको तेज खेलना जरूरी होता है. लेकिन ये 50 रन चेस कर रहा हो तो वैसे खेलता है, ये 200 चेस कर रहा हो, पहले बैटिंग कर रहा हो, 120 चेस कर रहा हो, हर समय वही बैटिंग.
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पहली गेंद शाहीन शाह अफरीदी को कूद के मारा, फिर दूसरी गेंद पे फिर चौका मारा कवर्स के ऊपर से, स्टंप्स में डाली तो फिर मारा, फिर एक और चौका मारा. उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी का जो भी डर था, उसको सब समाप्त कर दिया वो शाहीन के खिलाफ पहली बार खेल रहा था. अब इससे फायदा क्या है? एक तो शाहीन खत्म, छुट्टी, उनको तो बिल्कुल अटैक से बाहर किया, और मैच से बाहर कर दिया.
टी20 में टीम इंडिया के सामने कोई नहीं
आकाश ने कहा कि अमूमन क्या होता है जब आप कोई विश्व कप जीतते हैं, तो टीमें ढलान पर जाती हैं. लेकिन भारतीय टीम लगातार ऊपर जा रही है. ये हमने 2011 के विश्व कप के बाद भी देखा, हमने इंग्लैंड को 2022 के विश्व कप जीतने के बाद देखा. अभी ऑस्ट्रेलिया को देख लो, 23 का जब वर्ल्ड कप जीता तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं वो अपना सिक्का जमा पाए. पर ये जो भारतीय टीम है, ये 2024 का विश्व कप को जीतने के बाद सिर्फ एक ही दिशा में चल रही है. ऐसा लग रहा है भैया माउंट एवरेस्ट पे चढ़ेंगे. भारतीय बल्लेबाजी जो है एशिया में तो मतलब आसपास कोई लगता ही नहीं है यार. मतलब अगर उनका औसतन बाकी एशियन टीम्स का 7-8 रन प्रति ओवर है, भारत 10-11 पे पहुंच रहा है, उससे नीचे बात ही नहीं कर रहा. और उसकी शुरुआत जो है वो निश्चित तौर पर अभिषेक शर्मा ने की है.
अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट है सबसे ऊपर
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अभिषेक शर्मा ने डेब्यू से अब तक 16 मैचों में 572 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.75 है और उन्होंने कुल 285 गेंदों पर बल्लेबाजी की है. सबसे चौंकाने वाली बात उनका स्ट्राइक रेट है, पूरे 200 पर! यह किसी भी बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय आंकड़ा है. दो शतक भी उनके नाम हैं, जिनमें से एक इंग्लैंड के खिलाफ आया. 16 पारियों में से सात बार उन्होंने 30 से अधिक रन बनाए हैं. अगर कोई बल्लेबाज लगातार 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहा है तो यह अपने आप में बड़ी बात है और यह सिर्फ कमजोर टीमों के खिलाफ नहीं, बल्कि इंग्लैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भी है. उनका खेलने का अंदाज हर जगह और हर स्थिति में एक जैसा रहता है.
स्ट्राइक रेट के लिहाज से टॉप 10 ओपनर्स
उन्होंने कहा कि अब एक नजर डालते हैं दूसरे ओपनर्स पर. आकाश चोपड़ा ने स्ट्राइक रेट पर फोकस करते हुए आंकड़ देते हुए कहा, दूसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 208 रन बनाए हैं. उनका औसत 26 और स्ट्राइक रेट 194 है. हालांकि उनके नाम कोई शतक नहीं है. तीसरे स्थान पर हैं संजू सैमसन, जिन्होंने 13 मैचों में 417 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 182 है और औसत करीब 35 का. दिलचस्प बात ये है कि संजू जैसी स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी भी भारत की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं हो पा रहे.
फिर चौथे नंबर पर आते हैं फिल साल्ट. उन्होंने 14 मैचों में 449 रन बनाए, औसत 40 का है और स्ट्राइक रेट 178. उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं. अगर औसत और स्ट्राइक रेट का कॉम्बिनेशन देखें तो साल्ट थोड़ा आगे दिखाई देते हैं. लेकिन अभिषेक शर्मा 200 के स्ट्राइक रेट के साथ किसी से पीछे नहीं. साल्ट ने भले थोड़ा ज्यादा क्रिकेट खेला हो, लेकिन अभिषेक के आँकड़े कमाल के हैं. पांचवें स्थान पर यशस्वी जायसवाल आते हैं. उन्होंने सिर्फ 6 मैच खेले हैं, 221 रन बनाए, औसत 44 और स्ट्राइक रेट 170. टॉप 5 में से 3 भारतीय ओपनर हैं, इसमें से एक तो टीम में नहीं खेल रहा और दूसरा स्क्वाड में ही नहीं है. यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट कितनी मज़बूत हो चुकी है.
दुनिया के टॉप T20 ओपनर्स (स्ट्राइक रेट के हिसाब से)
- अभिषेक शर्मा: 16 मैच, 572 रन, स्ट्राइक रेट 200.70, शतक/अर्धशतक: 2/2
- ट्रेविस हेड: 8 मैच, 208 रन, स्ट्राइक रेट 194.39, शतक/अर्धशतक: 0/2
- संजू सैमसन: 13 मैच, 417 रन, स्ट्राइक रेट 182.89, शतक/अर्धशतक: 3/0
- फिल साल्ट: 14 मैच, 449 रन, स्ट्राइक रेट 178.88, शतक/अर्धशतक: 2/2
- यशस्वी जायसवाल: 6 मैच, 221 रन, स्ट्राइक रेट 170, शतक/अर्धशतक: 0/1
- टिम साइफर्ट: 10 मैच, 445 रन, स्ट्राइक रेट 169.84, शतक/अर्धशतक: 0/3
- बेन डकेट: 8 मैच, 212 रन, स्ट्राइक रेट 168.25, शतक/अर्धशतक: 0/2
- एविन लुईस: 12 मैच, 317 रन, स्ट्राइक रेट 165.96, शतक/अर्धशतक: 0/3
- शाई होप: 12 मैच, 442 रन, स्ट्राइक रेट 164.31, शतक/अर्धशतक: 1/4
- आर अडायर: 3 मैच, 166 रन, स्ट्राइक रेट 159.61, शतक/अर्धशतक: 1/0
अभिषेक शर्मा इस नई सोच और खेल शैली के झंडाबरदार हैं. उन्हें आउट होने का डर नहीं, न ही किसी तरह की झिझक है. उनका काम है शुरुआत से ही आक्रामक खेलना और विपक्षी टीम पर दबाव डालना. हाँ, कभी-कभी वो सिर्फ 30 पर भी आउट होंगे, लेकिन यही उनका रोल है. उन्हें टीम में इसलिए रखा गया है कि वह तेजी से रन बनाकर खेल को बदल दें. और इस काम में वह अभी तक शानदार साबित हुए हैं. अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस साल केवल 7 इनिंग्स में 25 छक्के जड़ दिए हैं. यानी आकाश चोपड़ा ने अभिषेक शर्मा को टी20 का बेस्ट ओपनर घोषित कर दिया है, हां स्ट्राइक रेट के हिसाब से.
ये भी पढ़ें:-
रिकी पोटिंग ने ध्वस्त की पाकिस्तानियों की साजिश, भारत के खिलाफ फैला रहे थे जहरीला प्रोपेगेंडा
