नयी दिल्ली: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के कारण सकते में पड़े बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गिरफ्तार किये गये ‘डर्टी क्रिकेटरों’ के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस संकट के कारण वह सबसे अधिक आहत हुए हैं.
श्रीनिवासन से पूछा गया कि क्या बीसीसीआई गिरफ्तार किये गये खिलाड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज करेगा, उन्होंने कहा, ‘‘यदि अनुमति मिलती है तो हम उनके लिये आपराधिक मामला दर्ज करेंगे. ’’ उन्होंने ‘सीएनएन आईबीएन’ पर करण थापर के कार्यक्रम ‘डेविल्स एडवोकेट’ में कहा, ‘‘जो व्यक्ति सबसे अधिक आहत हुआ है वह मैं हूं. उनके लिये कोई भी छोटी सजा नहीं होगी. ’’ दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को कम से कम तीन आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के लिये गिरफ्तार किया है.
बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. इन पर आईपीसी की धारा 420 ( धोखाधड़ी ) और 120 बी ( आपराधिक षडयंत्र ) के तहत आरोप लगाये गए हैं. बीसीसीआई की इस बात के लिये आलोचना हो रही कि कई जगह से चेतावनी मिलने के बावजूद उन्होंने फिक्सिंग को लेकर कड़े कदम नहीं उठाये. बोर्ड प्रमुख ने कहा कि वर्तमान खिलाड़ियों के लालच के कारण वर्तमान संकट पैदा हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल ने लोगों को नीचा नहीं दिखाया बल्कि वह ‘डर्टी क्रिकेटर’ हैं जिन्होंने लोगों को नीचा दिखाया. हमें बुरा लग रहा है कि ऐसा हुआ. लोग देख रहे हैं कि हम इस समस्या के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं इसलिए मुझे व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगने की जरुरत नहीं है. ’’
श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘हम वास्तव में सकते में हैं. जो कुछ हुआ उसकी भर्त्सना करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम चाहते हैं कि दोबारा ऐसा नहीं हो. हम एक ईमानदार संगठन से जुड़े हैं. ’’ बीसीसीआई प्रमुख ने लीग का भी बचाव किया जिसके बारे में कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इससे फिक्सिंग और जालसाजी को बढ़ावा मिला.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्वीकार करना होगा कि तीन खिलाड़ी गिरफ्तार किये गये हैं. उनके वकील कह रहे हैं कि वे निर्दोष हैं. हमें इन आरोपों को साबित करने के लिये दिल्ली पुलिस जांच का इंतजार करना होगा. ’’ श्रीनिवासन से पूछा गया कि क्या बोर्ड इसका खंडन करने की स्थिति में है क्योंकि पिछले सत्र में भी लीग में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था, उन्होंने कहा, ‘‘मैं खंडन करने की स्थिति में नहीं हूं. कुछ सबूत हैं, पुलिस ने अपना बयान दे दिया है. .. अभी मैं यही कह रहा हूं कि दोषी साबित होने तक खिलाड़ी निदरेष है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है लेकिन में स्वीकार करता हूं कि हमें झटका लगा है.
मैंने कभी नहीं सोचा था कि श्रीसंत जैसा टेस्ट खिलाड़ी और अन्य पर इस तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगेंगे. ’’ श्रीनिवासन तब गुस्सा गये जब उनसे आईपीएल की विश्वसनीयता को लेकर लगातार सवाल पूछे गये. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से प्रत्येक मुझसे एक जैसा सवाल कर रहा है लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक आईपीएल पर गरिया रहा है और कह रहा है कि आईपीएल खत्म हो गया है. लेकिन मैं कह रहा हूं कि हां खिलाड़ी गिरफ्तार किये गये हैं और स्वाभाविक है कि इसका कुछ असर पड़ेगा. तीन खिलाड़ियों ने गलत काम किया है लेकिन पूरा आईपीएल बुरा नहीं है.’’ श्रीनिवासन से पूछा गया कि कयास लगाये जा रहे हैं कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो सकते हैं, यदि यह सच हुआ तो बोर्ड की प्रतिक्रिया क्या होगी, ‘‘यदि सबूत सामने आते हैं तो हम इससे निबटेंगे. बीसीसीआई इस मसले को लेकर बहुत गंभीर है लेकिन मैं आप से यह नहीं कह सकता कि समिति क्या करेगी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीन खिलाड़ियों के गिरफ्तार होने के बाद कोई नहीं कह सकता कि कुछ नहीं हुआ. लेकिन हमें उस पर ध्यान देना कि जो हमें करना है.
बीसीसीआई को व्यापक स्तर पर देखना है. ’’ श्रीनिवासन ने आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के बयान को भी दरकिनार कर दिया कि उन्होंने आईपीएल में भ्रष्टाचार को लेकर चेताया था लेकिन बोर्ड ने उसे नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जो कहता है मैं उसे तवज्जो नहीं देता. उनके खिलाफ कुछ गंभीर गतिविधियों के लिये जांच चल रही है जो कि उन्होंने बीसीसीआई के खिलाफ किये थे. मिस्टर मोदी क्या कहते हैं मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. ’’ श्रीनिवासन आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक है. उन्होंने हितों में टकराव के आरोपों को खारिज कर दिया.बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह मामला उच्चतम न्यायालय में है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं टीम का मालिक नहीं हूं. जो कंपनी टीम की मालिक है मैं उसका केवल शेयरधारक हूं. ’’