सोनी पर प्रसारित होगी मास्टर्स चैम्पियंस लीग, धौनी ब्रांड दूत

नयी दिल्ली : सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने अगले साल 28 जनवरी से शुरू हो रही मास्टर्स चैपियंस टी20 क्रिकेट लीग के पहले सत्र के प्रसारण अधिकार खरीद लिये हैं .सोनी सिक्स टूर्नामेंट के पहले सत्र के सभी 18 मैचों का प्रसारण करेगा. एमसीएल ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड […]

नयी दिल्ली : सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने अगले साल 28 जनवरी से शुरू हो रही मास्टर्स चैपियंस टी20 क्रिकेट लीग के पहले सत्र के प्रसारण अधिकार खरीद लिये हैं .सोनी सिक्स टूर्नामेंट के पहले सत्र के सभी 18 मैचों का प्रसारण करेगा. एमसीएल ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड दूत बनाया है.

टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेंगी जिनका नाम राशि नाम पर लिब्रा, जेमिनी, सेजिटेरियस, वर्गो, कैप्रिकोर्न और लियो रखा गया है. पहला मैच सौरव गांगुली की लिब्रा लीजैंड्स और वीरेंद्र सहवाग की जेमिनी अरेबियंस के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर होगा. ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, एडम गिलक्रिस्ट, पाल कोलिंगवुड, ब्रेट ली, जाक कैलिस, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे धुरंधर भी एमसीएल टीमों में है. एमसीएल का फाइनल मैच 13 फरवरी 2016 को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >