ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम का चयन शनिवार को

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की चयन समिति 12 जनवरी से शुरु हो रहे ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिये भारतीय टीम का चयन यहां शनिवार को करेगी. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की बैठक शनिवार 19 दिसंबर को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में शाम पांच बजे […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की चयन समिति 12 जनवरी से शुरु हो रहे ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिये भारतीय टीम का चयन यहां शनिवार को करेगी.

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की बैठक शनिवार 19 दिसंबर को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में शाम पांच बजे होगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिये भारतीय टीम चुनी जायेगी.” भारतीय टीम तीन सप्ताह के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. इस दौरे पर भारत एमसीजी, एससीजी, वाका , एडीलेड ओवल और गाबा पर मैच खेलेगा.
कार्यक्रम :
वनडे श्रृंखला :
12 जनवरी : पहला वनडे, पर्थ
15 जनवरी : दूसरा वनडे, ब्रिसबेन
17 जनवरी : तीसरा वनडे, मेलबर्न
20 जनवरी : चौथा वनडे , कैनबरा
23 जनवरी : पांचवां वनडे, सिडनी
टी20 मैच :
26 जनवरी : पहला टी20, एडीलेड
29 जनवरी : दूसरा टी20, मेलबर्न
31 जनवरी : तीसरा टी20, सिडनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >