ब्रिसबेन : डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क की शतकीय पारियों से आस्ट्रेलिया ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक कुल बढ़त 450 रन से अधिक की कर ली.
सलामी बल्लेबाज वार्नर ने पहला एशेज टेस्ट शतक जड़ा और कप्तान क्लार्क ने अपना 25वां टेस्ट शतक और इंग्लैंड के खिलाफ छठा सैकड़ा जमाया. आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी के आधार पर 159 रन की बढ़त हासिल की थी.
क्लार्क (113) पहली पारी में बल्लेबाजी में असफल रहे थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की. वह गाबा पर 114.33 के औसत से 1,029 रन बना चुके हैं. वार्नर (124) ने लंच के आधा घंटे बाद कामचलाउ स्पिनर जो रुट की गेंद पर तीन रन लेकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया लेकिन बाद में वह स्टुअर्ट ब्राड का शिकार बने. उन्होंने 154 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से 124 रन बनाये.
क्लार्क और वार्नर ने 131 मिनट में 158 रन की भागीदारी निभायी. वार्नर ने एशेज शतक से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ (नाबाद 123), भारत (180) और दक्षिण अफ्रीका (119) के खिलाफ शतक जड़े थे.