* 2011 वर्ल्ड कप के बाद से सबसे सफल बल्लेबाज
।। बिक्रम प्रताप सिंह ।।
रांची : आइसीसी रैंकिंग में अभी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला नंबर एक वनडे बल्लेबाज हैं. लेकिन, पिछले वर्ल्ड कप (2011) के बाद दुनिया के सभी धुरंधरों के प्रदर्शन पर गौर किया जाये, तो भारत के युवा स्टार विराट कोहली सबसे आगे नजर आते हैं. चाहे भारतीय मैदान हो या विदेशी ग्राउंड. द्विपक्षीय सीरीज हो या बहुदेशीय टूर्नामेंट, विराट कोहली ने हर बार अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. पिछले दो साल में वह जिस तेजी से आगे बढ़े हैं, उससे उन्हें वनडे क्रिकेट का अगला सचिन तेंडुलकर कहा जा सकता है.
* 61 मैच में 11 शतक
विराट ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 61 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 56.77 के प्रभावशाली औसत से 2782 रन बनाये हैं. इसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. इस समयावधि में दुनिया के किसी अन्य बल्लेबाज ने 50 ओवर की क्रिकेट में न तो विराट से ज्यादा रन बनाये हैं और न ही शतक.
तीन अप्रैल, 2011 से अब तक सबसे ज्यादा रन बनानेवालों की सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं. बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने इस दौरान विराट कोहली की तुलना में दो मैच अधिक खेलते हुए 2634 रन बनाये हैं. उन्होंने पांच शतक और 17 अर्धशतक जमाये हैं. आइसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज अमला तो 1213 रन के साथ इस सूची में 21वें नंबर पर हैं. इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं. दिलशान ने 64 मैचों में 2187 रन बनाये हैं.
* स्ट्राइक रेट भी शानदार
2011 वर्ल्ड कप के बाद से टॉप-5 में शामिल बल्लेबाजों में विराट कोहली की स्ट्राइट रेट सबसे शानदार है. विराट ने इस दौरान 91.57 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. यानी हर 100 गेंद में करीब 92 रन.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर वनडे में महज 52 गेंदों पर शतक जमा कर उन्होंने साबित कर दिया कि जरूरत पड़ने पर वह करीब 200 की स्ट्राइक रेट से भी रन बना सकते हैं. विराट कोहली ने बीते दो साल में 264 चौके और 24 छक्के भी जमाये हैं. वर्ल्ड कप के बाद भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने विदेशी मैदानों पर 41 मैचों में आठ शतकों के साथ 1940 रन बनाये हैं. वहीं भारत में इस दौरान उन्होंने 20 मैचों में तीन शतकों के साथ 842 रन बनाये.
* तो होंगे 18 हजार रन और 60 शतक
विराट कोहली उन गिने चुने बल्लेबाजों में हैं जो आगे चल कर सचिन तेंडुलकर के वनडे रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं. अगले माह 25 वर्ष के होनेवाले विराट ने पांच साल पहले अपने वनडे कैरियर की शुरुआत की थी. इस तरह वह औसतन एक साल में 25 वनडे मैच खेलते हैं और करीब 950 रन बनाते हैं.
अगर वह भी सचिन की तरह 39 वर्ष की आयु तक वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहते हैं और अपनी फॉर्म कायम रख पाते हैं, तो उनके नाम करीब 18 हजार रन हो जायेंगे. वनडे में शतक के मामले में तो वह सचिन से भी तेज हैं. जिस तेजी से वह शतक जमा रहे वह अगर कायम रही, तो कैरियर समाप्त होने तक उनके नाम 60 शतक हो सकते हैं.
* टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बनाना होगी चुनौती
वनडे के मुकाबले विराट का टेस्ट मैच रिकॉर्ड काफी साधारण है. अगर उन्हें सचिन तेंडुलकर या राहुल द्रविड़ की तरह महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल होना है, तो उन्हें क्रिकेट के इस सबसे पुराने प्रारूप में अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. विराट कोहली ने अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं और 41.96 के औसत से कुल 1175 रन बनाये हैं. इसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में अधिकांश महान बल्लेबाजों का औसत 50 से अधिक का रहा है. विराट कोहली को इस ओर ध्यान देना होगा. साथ ही उन्हें टेस्ट मैचों में भी एकदिवसीय मैचों की तरह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी.
* 4736 रन बनाये हैं विराट कोहली ने अपने कैरियर में 115 मैच खेलकर. 16 शतक के साथ 25 अर्धशतक भी जमाये.
* 4001 रन बनाये थे सचिन ने अपने वनडे कैरियर के पहले 115 मैचों में. इसमें आठ शतक और 25 अर्धशतक शामिल थे.
– 2011 वर्ल्ड कप के बाद टॉप 10 बल्लेबाज
बल्लेबाज देश मैच रन 100/50
विराट कोहली भारत 61 2782 11/12
कुमार संगकारा श्रीलंका 63 2634 05/17
तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 64 2187 07/08
मिस्बाह–उल–हक पाकिस्तान 57 1967 00/17
महेला जयवर्धने श्रीलंका 63 1931 02/14
मोहम्मद हफीज पाकिस्तान 57 1902 05/10
एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड 46 1823 04/13
सुरेश रैना भारत 61 1631 00/13
जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड 43 1539 01/11
रोहित शर्मा भारत 43 1493 01/13