नई दिल्ली : न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल ने आश्वासन दिया कि आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले की जांच महज ढकोसला नहीं होगी. उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिये कल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश मुदगल की अगुवाई में जांच पैनल गठित किया था.
इस जांच समिति में मुदगल के अलावा वरिष्ठ वकील और अतिरिक्त सालिसिटर जनरल एन नागेश्वर राव और असम क्रिकेट संघ : एसीए : के सदस्य निलय दत्ता भी शामिल हैं. न्यायालय ने पैनल को अपनी जांच चार महीने के अंदर पूरी करने के लिये कहा है. न्यायालय ने बीसीसीआई और श्रीनिवासन को जांच में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश भी दिया है.