9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के खिलाफ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी ने बीसीसीआई को जो पत्र भेजा है, वह एन श्रीनिवासन के इशारे पर भेजी गयी है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिये के साथ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के खिलाफ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी ने बीसीसीआई को जो पत्र भेजा है, वह एन श्रीनिवासन के इशारे पर भेजी गयी है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिये के साथ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक तसवीर सामने आयी है. मीडिया रपटों में कल दावा किया गया कि आईसीसी ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र लिखा है कि ठाकुर को कथित सटोरिये करण गिलहोत्रा के साथ देखा गया. ठाकुर ने इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है.

मीडिया रपटों में कहा गया कि आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने पत्र में कहा है कि ठाकुर को गिलहोत्रा के साथ देखा गया. बीसीसीआई सदस्यों ने इस मसले को तवज्जो नहीं दी है और उनका मानना है कि यह आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का किया धरा है.
कार्यसमिति के एक सदस्य ने कहा , सभी को पता है कि आईसीसी कौन चला रहा है. श्रीनिवासन अब ठाकुर की छवि खराब करने की कोशिश में है. कार्यसमिति की बैठक में इस पर कोई बात नहीं की गयी. हम सभी अनौपचारिक रूप से मानते हैं कि इसके पीछे श्रीनिवासन का हाथ है. यह पूछने पर कि क्या डालमिया इस पत्र पर कोई कार्रवाई करेंगे, सूत्र ने ना में जवाब दिया.
सूत्र ने कहा , डालमिया और ठाकुर के अच्छे कामकाजी संबंध है.

दोनों ने मिलकर श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद से हटाया. यह भी कुछ अजीब है कि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के मूल्यांकन का मसला उठा, आईसीसी ने यह पत्र भेज दिया. श्रीनिवासन गुट के एक सदस्य ने कहा कि श्रीनिवासन को भी पता है कि मौजूदा पदाधिकारी कुछ नहीं करेंगे लेकिन यह बदला लेने का उनका तरीका है.

श्रीनिवासन के एक विश्वस्त ने कहा , रिचर्डसन सिर्फ संदेशवाहक है. उन्होंने सिर्फ अपने आका के निर्देशों का पालन किया. निश्चित तौर पर लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. अनुराग जितना आक्रामक होंगे, उतने ही जवाबी हमले किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें