नयी दिल्ली : बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के खिलाफ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी ने बीसीसीआई को जो पत्र भेजा है, वह एन श्रीनिवासन के इशारे पर भेजी गयी है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिये के साथ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक तसवीर सामने आयी है. मीडिया रपटों में कल दावा किया गया कि आईसीसी ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र लिखा है कि ठाकुर को कथित सटोरिये करण गिलहोत्रा के साथ देखा गया. ठाकुर ने इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है.
सूत्र ने कहा , डालमिया और ठाकुर के अच्छे कामकाजी संबंध है.
दोनों ने मिलकर श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद से हटाया. यह भी कुछ अजीब है कि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के मूल्यांकन का मसला उठा, आईसीसी ने यह पत्र भेज दिया. श्रीनिवासन गुट के एक सदस्य ने कहा कि श्रीनिवासन को भी पता है कि मौजूदा पदाधिकारी कुछ नहीं करेंगे लेकिन यह बदला लेने का उनका तरीका है.