मुंबई : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढा समिति के सामने आज चार लोग पेश हुए जिनमें तीन बीसीसीआई अधिकारी थे. पता चला है कि बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, आईपीएल की वर्तमान संचालन परिषद के सदस्य अजय शिर्के और बोर्ड के महाप्रबंधक (खेल विकास) प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने दक्षिण मुंबई के एक पंचतारा होटल में समिति के सामने पेश हुए.
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष शिर्के ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में मई 2013 में जगदाले के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. समिति के सामने जो अन्य व्यक्ति पेश हुआ वह क्रिकेट कालमनिस्ट और लेखक मकरंद वेंगाकर थे. इस समिति में भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश आर एम लोढा तथा न्यायमूर्ति अशोक भान और आर वी रवींद्रन शामिल हैं.