9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले एम्बरोज, विश्व कप में बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा

वेलिंगटन : वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज ने आज कहा कि वनडे क्रिकेट के नियम इस कदर बल्लेबाजों के पक्ष में है कि टीमें गेंद फेंकने के लिए गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल कर सकती हैं. अभी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू ही हुए हैं और 32 शतक लग चुके हैं जबकि […]

वेलिंगटन : वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज ने आज कहा कि वनडे क्रिकेट के नियम इस कदर बल्लेबाजों के पक्ष में है कि टीमें गेंद फेंकने के लिए गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल कर सकती हैं. अभी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू ही हुए हैं और 32 शतक लग चुके हैं जबकि पिछली बार पूरे टूर्नामेंट में 24 शतक लगे थे.

एम्बरोज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले कहा , यह एकतरफा हो गया है और इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. फिलहाल पूरा खेल बल्लेबाजी का है. गेंदबाजों के लिए कुछ है ही नहीं. जल्दी ही वे गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि नोबाल पर फ्रीहिट और बल्लेबाजी पावरप्ले से गेंदबाजों को दबाव बनाने का मौका ही नहीं मिलता. उन्होंने कहा , सब कुछ बल्लेबाजों के पक्ष में है. गेंदबाज अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर इतनी मेहनत करते हैं लेकिन जरा सा क्रीज के बाहर निकलने पर नोबाल हो जाती है. इसके बाद फ्रीहिट, पावरप्ले और सब कुछ. मैं इसके पक्ष में नहीं हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें