हरारे : दो रिपीट दो साल पहले आखिरी टेस्ट खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद पांच दिनी प्रारुप में वापसी की उम्मीद है.मिश्रा ने तीन मैचों में 15 . 11 की औसत से नौ विकेट लिये. कल तीसरे वनडे में मैन आफ द मैच रहे मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि टेस्ट टीम में उन्हें वापसी का मौका मिलेगा.
दो साल में पहली वनडे अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे मिश्रा ने कहा , मैं टेस्ट टीम में नहीं हूं. मैं अगले दो मैच में और अच्छा प्रदर्शन करुंगा , फिर इसके बाद चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था. मैने काफी मेहनत की है जो अब रंग ला रही है. 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से मिश्रा ने 13 टेस्ट खेलकर 43 . 30 की औसत से 43 विकेट लिये हैं.
उसने कहा , मैने अपनी गुगली और विविधता पर काफी मेहनत की है. मैं यहां आया तो बस हालात के अनुकूल बेहतरीन गेंदबाजी के बारे में ही सोच रहा था. मैने ट्रेवर पेनी और डंकन फ्लेचर से भी टिप्स लिये.मिश्रा ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा कड़ी है लेकिन कहा कि यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है.