कराची : पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक चाहते हैं कि उनकी राष्ट्रीय किकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी विश्व कप के एडिलेड में होने वाले पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर इतिहास रचे. इंजमाम ने कहा, मेरे पूरे करियर के दौरान हमने कई मैचों में भारत को हराया लेकिन किसी कारण ने हम भी उन्हें विश्व कप मैचों में नहीं हरा पाए और यह मेरे लिए अब भी निराशा बना हुआ है.
इजमाम ने लाहौर में अपने नाम पर क्रिकेट अकादमी लांच करते हुए कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि यह पाकिस्तानी टीम विश्व कप मैच में हरा पाएगी. इस अकादमी को इंजमाल उल हक अकादमी के रुप में लांच किया गया है लेकिन असल में यह मुल्तान के एक गैर सरकारी संगठन की अकादमी है जिसने इंजमाम से आग्रह किया था वह इस अकादमी से जुडें और इसे अपना नाम दें.