19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया और मेरे लिए आज का सत्र खास रहा : स्‍िमथ

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज यहां चार टेस्ट की श्रृंखला में लगातार चार शतक जडने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने के बाद कहा कि मौजूदा सत्र में भारत के खिलाफ सफलता टीम के लिए और निजी नजरिये से शानदार रही. स्मिथ ने आज 117 रन की पारी खेली और श्रृंखला का अपना […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज यहां चार टेस्ट की श्रृंखला में लगातार चार शतक जडने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने के बाद कहा कि मौजूदा सत्र में भारत के खिलाफ सफलता टीम के लिए और निजी नजरिये से शानदार रही.

स्मिथ ने आज 117 रन की पारी खेली और श्रृंखला का अपना चौथा शतक जडते हुए दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस के क्लब में शामिल हुए जो इससे पहले चार टेस्ट की श्रृंखला में लगातार चार शतक जडने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे.

स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, जो नतीजे हासिल करे उसे देखते हुए निजी तौर पर यह मेरे लिए विशेष सत्र है. मैंने हमेशा टीम को पहले रखा और मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय में टीम ने बेहतरीन सफलता हासिल की और इस टेस्ट में हम एक बार फिर अच्छी स्थिति में हैं.
उन्होंने कहा, यह एक और विशेष लम्हा रहा, एससीजी पर शतक जडना, मेरा घरेलू मैदान और खेलने के लिए मेरा पसंदीदा स्थान. स्मिथ इसके साथ ही चार टेस्ट की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से सिर्फ नौ रन पीछे हैं जिन्होंने 2003-04 में भारत के खिलाफ 706 रन बनाए थे.
आज एक और रिकार्ड बना जब जो बर्न्स ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष छह बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट की एक ही पारी में 50 या इससे अधिक रन बनाए हैं. भारत ने चार बार विरोधी टीमों को ऐसा करने का मौका दिया है.
स्मिथ ने कहा, सभी शीर्ष छह बल्लेबाजों ने 50 या इससे अधिक रन बनाए जो मुझे नहीं लगता कि इससे पहले कभी हुआ है. यह हमारे लिए असाधारण है. इस टेस्ट से पहले मैंने बल्लेबाजों से कहा था कि उन्हें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
मुझे लगता है कि पिछले कुछ टेस्ट मैचों में हम पुछल्ले बल्लेबाजों पर अधिक निर्भर थे और मैं बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्श करने को कहा. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 71 रन बनाए. रोहित शर्मा 40 जबकि लोकेश राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और लय में दिख रहे हैं लेकिन टीम अब भी 501 रन से पिछड रही है.
स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि सुबह भारत ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हम पहली पारी में 570 रन बनाने में सफल रहे और मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा स्कोर है. हमने आज अच्छी गेंदबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें