कराची : पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच मोहम्मद अकरम ने कहा है कि विश्व कप में सईद अजमल की कमी खलेगी लेकिन उसका कैरियर अभी खत्म नहीं हुआ है और यह निलंबित ऑफ स्पिनर दो सप्ताह के भीतर बायो मैकेनिक टेस्ट से गुजर सकता है.
अकरम ने कहा , वह जुझारु खिलाड़ी है और उसका कैरियर खत्म नहीं हुआ है. विश्व कप के बाद भी काफी क्रिकेट खेली जानी है और मुझे यकीन है कि वह वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि अजमल पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक के साथ अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहा है और दो सप्ताह के भीतर बायो मैकनिक टेस्ट से गुजर सकता है.