बाल-बाल बचे क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव, श्रेत्ररक्षण के दौरान हेलमेट पर लगी गेंद
कानपुर : ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत के बाद पूरा क्रिकेट जगत अभी भी सहमा हुआ है. इसकी बानगी कानपुर में एक रणजी मैच के दौरान देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव के हेलमेट पर क्षेत्ररक्षण के दौरान शॉट लगने से कल यहां मैदान पर […]
कानपुर : ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत के बाद पूरा क्रिकेट जगत अभी भी सहमा हुआ है. इसकी बानगी कानपुर में एक रणजी मैच के दौरान देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव के हेलमेट पर क्षेत्ररक्षण के दौरान शॉट लगने से कल यहां मैदान पर हडकंप मच गया. बाद में वे पारी का आगाज करने के लिए भी नहीं उतरे.
यूपीसीए के प्रवक्ता ए ए खान तालिब ने कहा, मुंबई की टीम जब कल बल्लेबाजी कर रही थी तब तन्मय करीबी क्षेत्ररक्षक के रूप में खड़े थे. उन्होंने हेलमेट पहन रखा लेकिन एक तेज शॉट उनके हेलमेट को छूकर निकल गया. उन्होंने कहा, गेंद लगते ही मैदान में हडकंप मच गया. उन्हें चोट नहीं लगी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की घटना को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और निरीक्षण के बाद साफ हो गया कि उनके सिर में चोट नहीं लगी है.
इसके बाद जब उत्तर प्रदेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो तन्मय पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं आये. तालिब का कहना है कि तन्मय पूरी तरह से ठीक है. उन्हें चोट नहीं लगी है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है और यह युवा बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरेगा.
