IND vs NZ: भारत को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, इस युवा ऑलराउंडर की हुई एंट्री
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बावजूद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वाशिंगटन सुंदर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनकी जगह आईपीएल स्टार आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. पंत के बाद यह भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका है. बदोनी राजकोट में टीम से जुड़ेंगे.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला मैच तो जीत लिया, लेकिन इस जीत के जश्न के बीच एक बुरी खबर भी आयी है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण बची हुई सीरीज से बाहर हो गए हैं. वडोदरा में खेले गए पहले वन-डे मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी. BCCI ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि सुंदर अब अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने एक ऐसे युवा खिलाड़ी को मौका दिया है, जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे. IPL में अपने दमदार खेल से सबका दिल जीतने वाले आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
वडोदरा में मैच के दौरान क्या हुआ था?
रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर जब बॉलिंग कर रहे थे, तभी उन्हें परेशानी महसूस हुई. BCCI की मेडिकल टीम के मुताबिक, सुंदर ने मैच के दौरान अपने बाएं हिस्से की निचली पसली (लेफ्ट लोअर रिब एरिया) में तेज दर्द की शिकायत की थी. उन्होंने मैच में सिर्फ पांच ओवर ही डाले थे जिसमें उन्होंने 25 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन दर्द बढ़ने की वजह से वो मैदान से बाहर चले गए और फील्डिंग के लिए वापस नहीं आए. हालांकि, टीम को जरूरत पड़ने पर वो बाद में बैटिंग करने जरूर उतरे. 8वें नंबर पर आकर उन्होंने 7 रन बनाए और टीम की 4 विकेट से जीत में योगदान दिया. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी बताया कि सुंदर को ‘साइड स्ट्रेन’ हुआ है. अब वो और स्कैन करवाएंगे और बीसीसीआई मेडिकल टीम विशेषज्ञों की राय लेने के बाद उनके इलाज पर फैसला करेगी.
आयुष बडोनी को मिला पहली बार बुलावा
सुंदर के बाहर होने के बाद मेंस सेलेक्शन कमेटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. बदोनी एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से बैटिंग करने के साथ-साथ राइट-आर्म ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, इसी वजह से उन्हें ये ‘मेडेन कॉल-अप’ मिला है. बदोनी सीधे राजकोट पहुंचेंगे और टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में ही खेला जाना है. फैंस को उम्मीद है कि अगर बदोनी को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है, तो वो अपनी काबिलियत जरूर दिखाएंगे.
चोट से जूझ रही टीम इंडिया
टीम इंडिया के लिए ये सीरीज चोट के लिहाज से थोड़ी मुश्किल साबित हो रही है. सुंदर से ठीक पहले, टीम के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इसी तरह की चोट (साइड स्ट्रेन) की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे. पंत को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को पहले मैच में खिलाया गया था. अब सुंदर के बाहर होने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है क्योंकि वो नई गेंद और पुरानी गेंद दोनों से बॉलिंग करने के अलावा निचले क्रम में अच्छी बैटिंग भी करते हैं. कप्तान गिल और कोच के लिए ये एक चिंता का विषय जरूर होगा.
अगले दो मैच के लिए अब ऐसी है टीम इंडिया
BCCI ने सुंदर के बाहर होने और बदोनी के आने के बाद बची हुई सीरीज के लिए अपडेटेड स्क्वाड की जानकारी दी है. कप्तान शुभमन गिल के पास अब कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का विकल्प है.
अपडेटेड स्क्वाड इस प्रकार है:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मो. सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आयुष बडोनी.
ये भी पढ़ें-
Ind vs NZ 1st ODI: कोहली के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, 4 विकेट से जीता भारत
Virat Kohli Records: विराट कोहली अब केवल ‘भगवान’ से पीछे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरे
IND vs NZ 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
