पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
Shikhar Dhawan Engaged: पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है. धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. आयरलैंड की रहने वाली सोफी प्रोफेशनल प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद धवन की यह नई शुरुआत चर्चा में है.
Shikhar Dhawan Engaged: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर नई शुरुआत की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Sophie Shine) से सगाई की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की. इस खबर के सामने आते ही खेल जगत और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड गई. धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपने दिल की बात लिखी, जिसमें दोनों के हाथ एक साथ नजर आ रहे हैं. लंबे समय तक निजी संघर्षों से गुजरने के बाद शिखर धवन के जीवन में यह पल खास माना जा रहा है. क्रिकेट से संन्यास के बाद धवन अब अपनी नई पारी की ओर बढते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट से किया सगाई का ऐलान
शिखर धवन ने अपनी सगाई की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि साझा मुस्कान से लेकर साझा सपनों तक का यह सफर अब हमेशा के लिए साथ चुनने का है. पोस्ट में सोफी शाइन का हाथ धवन के हाथ के ऊपर नजर आया, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. पोस्ट के बाद उन्हें बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. क्रिकेट जगत से जुडे कई पूर्व और मौजूदा खिलाडियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
कौन हैं सोफी शाइन
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल तौर पर प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं. उन्होंने मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढाई लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की है. इसके अलावा उनकी शुरुआती शिक्षा कास्टलरॉय कॉलेज से हुई. फिलहाल सोफी अबू धाबी में रहती हैं और नॉर्दन ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं. वह कई बार शिखर धवन के साथ सार्वजनिक जगहों पर नजर आ चुकी हैं और आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए भी दिखी थीं.
2025 में सार्वजनिक हुआ रिश्ता
शिखर धवन और सोफी शाइन ने साल 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. उस समय सोफी ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने माय लव लिखा था. इसके बाद धवन की निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. दोनों को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी साथ देखा गया था. एक मीडिया कार्यक्रम में धवन ने इशारों में यह भी कहा था कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है.
फरवरी में शादी की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी समारोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में होने की संभावना है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सगाई के बाद यह तय माना जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फैंस भी इस जोडी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
क्रिकेट और निजी जीवन का सफर
शिखर धवन ने अगस्त 2024 में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि भारत के लिए इतने लंबे समय तक खेलने का संतोष उनके दिल में रहेगा. धवन का करियर खासतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार रहा, जिसमें 2013 चैंपियंस ट्रॉफी उनका यादगार प्रदर्शन रहा. निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन अक्टूबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद धवन ने कई भावनात्मक दौर देखे, लेकिन अब सोफी के साथ उनकी नई शुरुआत को लेकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ी की सरेआम बेइज्जती, कछुए जैसी बैटिंग देख कप्तान ने बीच मैच में वापस बुलाया
लाइव मैच में किंग कोहली की मस्ती, वडोदरा में किया ऐसा डांस की वायरल हो गया वीडियो
IND vs NZ: भारत को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, इस युवा ऑलराउंडर की हुई एंट्री
