BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ी की सरेआम बेइज्जती, कछुए जैसी बैटिंग देख कप्तान ने बीच मैच में वापस बुलाया
Mohammad Rizwan Retired Out: पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद रिजवान के लिए BBL 15 बुरा सपना बन गया है. मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए उन्हें कप्तान ने धीमी बैटिंग के कारण 'रिटायर्ड आउट' कर दिया. वो बिग बैश लीग में ऐसा होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इससे उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें खत्म होती दिख रही हैं.
Mohammad Rizwan Retired Out : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है. पहले तो उन्हें अपनी ही नेशनल टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में उनकी काफी किरकिरी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम से पत्ता कटने के बाद रिजवान के पास खुद को साबित करने का मौका था, लेकिन वो इसमें पूरी तरह फेल हो गए हैं. सोमवार को तो हद ही हो गई जब मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के लिए खेलते हुए उनकी धीमी बैटिंग से परेशान होकर उनके कप्तान ने उन्हें बीच मैच में ही मैदान से बाहर बुला लिया. रिजवान को लगा नहीं था कि उनके साथ ऐसा सुलूक होगा, लेकिन अब उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
कप्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता
यह पूरा ड्रामा सोमवार 12 जनवरी को सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ मैच में हुआ. मेलबर्न रेनेगेड्स पहले बैटिंग कर रही थी. टीम को तेजी से रन बनाने थे, लेकिन रिजवान क्रीज पर जमने के बाद भी रन नहीं बना पा रहे थे. 18वां ओवर खत्म होने तक रिजवान क्रीज पर थे, लेकिन रन रेट नहीं बढ़ रहा था. ऐसे में कप्तान विल सदरलैंड का सब्र टूट गया. उन्होंने डगआउट से ही रिजवान को वापस आने का इशारा कर दिया. शुरू में रिजवान को समझ नहीं आया, लेकिन जब कप्तान ने 3-4 बार इशारा किया तो उन्हें पता चला कि उन्हें ‘रिटायर्ड आउट’ किया जा रहा है. रिजवान शर्मिंदगी के साथ सिर झुकाकर पवेलियन लौट गए.
टी20 में टेस्ट जैसी बैटिंग
रिजवान की बैटिंग देखकर लग रहा था कि वो टी20 नहीं बल्कि टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जब उन्हें वापस बुलाया गया, तब तक उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 26 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में सिर्फ 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. टीम ने 9 ओवर में 83 रन बना लिए थे, लेकिन रिजवान के आने के बाद रन गति एकदम धीमी हो गई. 113 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करना टीम पर भारी पड़ रहा था, इसलिए कप्तान को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा ताकि आखिरी के 2 ओवरों में कोई हिटर बल्लेबाज आकर रन बना सके.
जुड़ गया एक शर्मनाक रिकॉर्ड
इस घटना के साथ ही मोहम्मद रिजवान के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा. वो बिग बैश लीग (BBL) के इतिहास में ‘रिटायर्ड आउट’ होने वाले दुनिया के पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं, टी20 क्रिकेट में इस तरह पवेलियन लौटने वाले वो पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसे उनकी अब तक की सबसे बड़ी बेइज्जती माना जा रहा है.
पूरे टूर्नामेंट में रहे फ्लॉप
मेलबर्न रेनेगेड्स ने रिजवान को बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे. पूरे सीजन में उनका बल्ला खामोश ही रहा है. अब तक खेली गई 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 167 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. सबसे ज्यादा चिंता की बात उनका स्ट्राइक रेट है, जो सिर्फ 101 के आसपास है. इस मामले में वो टूर्नामेंट के 70वें नंबर पर हैं. सोमवार के मैच में उन्होंने जो छक्का मारा, वो 152 गेंदें खेलने के बाद उनके बल्ले से निकला इस सीजन का पहला छक्का था.
पाकिस्तानी टीम में वापसी के दरवाजे बंद
मोहम्मद रिजवान फिलहाल पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था. माना जा रहा था कि अगर वो बिग बैश में अच्छा करेंगे तो शायद उनकी वापसी हो जाए, लेकिन जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है, उससे उनकी वापसी की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. टी20 फॉर्मेट में उनकी धीमी बल्लेबाजी ही उनके करियर की सबसे बड़ी दुश्मन बन गई है.
ये भी पढ़ें-
लाइव मैच में किंग कोहली की मस्ती, वडोदरा में किया ऐसा डांस की वायरल हो गया वीडियो
IND vs NZ: भारत को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, इस युवा ऑलराउंडर की हुई एंट्री
