WPL 2026: 3 बॉल में तीन विकेट, फिर भी हैट्रिक नहीं, जानें RCB और यूपी वॉरियर्स मैच का रोमांचक ड्रामा

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच में गजब का ड्रामा हुआ. लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट गिरने के बावजूद हैट्रिक नहीं मानी गई क्योंकि ये विकेट दो अलग-अलग ओवर्स में गिरे. हालांकि, दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार पारी खेलकर यूपी को संकट से निकाला.

By Aditya Kumar Varshney | January 12, 2026 10:45 PM

WPL 2026 का सीजन क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस साल शुरुआत से ही मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. पहले ही मैच का फैसला आखिरी बॉल पर चौके के साथ हुआ था, जिसने सबकी धड़कने बढ़ा दी थीं. उसके बाद चौथे मैच में टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी देखने को मिल गई. कुल मिलाकर देखा जाए तो हर मैच में नया रोमांच और एंटरटेनमेंट मिल रहा है. यही सिलसिला पांचवें मैच में भी जारी रहा जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में भी लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट गिरे, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि लगातार तीन विकेट गिरने के बाद भी इसे हैट्रिक नहीं माना गया.

RCB की शानदार शुरुआत और बॉलिंग

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार, 12 जनवरी को ये मैच खेला गया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. आरसीबी की तरफ से इंग्लैंड की स्टार तेज बॉलर लॉरेन बेल ने शुरुआत में ही अपना जलवा दिखा दिया. उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में ही पहला विकेट लेकर यूपी वॉरियर्स को झटका दे दिया. आरसीबी के बॉलर्स ने इतनी कसी हुई बॉलिंग की, कि यूपी की टीम को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. शुरुआती ओवर्स में ही आरसीबी ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

अचानक आया विकेट का तूफान

यूपी वॉरियर्स की टीम किसी तरह रन बनाने की कोशिश कर ही रही थी कि 8वें और 9वें ओवर में उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. इस समय अचानक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. इसकी शुरुआत 8वें ओवर की पहली बॉल पर हुई जब आरसीबी की बॉलर श्रेयांका पाटिल ने यूपी की कप्तान मेग लेनिंग को आउट कर दिया. हालांकि इसके बाद फीबी लिचफील्ड और किरण नवगिरे ने थोड़ा दम दिखाया और एक छक्का और चौका लगाया, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी. आरसीबी के बॉलर्स ने वापसी की और मैच का रुख ही पलट दिया.

लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट, पर हैट्रिक नहीं

इस मैच का सबसे दिलचस्प पल वो था जब लगातार 3 बॉल पर यूपी के 3 खिलाड़ी आउट हो गए. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि फिर ये हैट्रिक क्यों नहीं हुई. इसकी वजह काफी अजीब थी. असल में ये तीन विकेट दो अलग-अलग ओवर्स में गिरे थे. हुआ ये कि श्रेयांका पाटिल के ओवर की आखिरी बॉल पर फीबी लिचफील्ड आउट हुईं. इसके बाद अगला ओवर लेकर नडीन डी क्लर्क आईं. उन्होंने अपने ओवर की पहली दोनों बॉल पर लगातार दो विकेट ले लिए. नियम के मुताबिक अगर एक ही बॉलर लगातार तीन बॉल पर विकेट लेता है तभी हैट्रिक होती है. यहां विकेट्स तो लगातार गिरे, पर बॉलर अलग होने की वजह से इसे हैट्रिक नहीं कहा गया.

यूपी वॉरियर्स की टीम मुश्किल में

नडीन डी क्लर्क के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकीं. फिर भी आरसीबी ने सिर्फ 8 बॉल के अंदर यूपी वॉरियर्स के 4 मेन खिलाड़ियों को आउट करके उन्हें बहुत बड़ी मुश्किल में डाल दिया था. किरण नवगिरे के आउट होने के बाद नई बल्लेबाज श्वेता सहरावत आईं, लेकिन वो तो पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गईं. इस तरह यूपी की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया और स्कोर बोर्ड पर बहुत कम रन थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि यूपी की टीम बहुत जल्दी ऑल आउट हो जाएगी.

दीप्ति शर्मा और डॉटिन ने संभाली पारी

इतने सारे झटके लगने के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम को संभालने की जरूरत थी. ऐसे समय में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन ने जिम्मेदारी उठाई. दोनों ने समझदारी से बैटिंग की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने नाबाद 45 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं दूसरी तरफ डिएंड्रा डॉटिन ने भी उनका पूरा साथ दिया और नाबाद 40 रन बनाए. डॉटिन ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. इन दोनों की मेहनत की वजह से यूपी वॉरियर्स मैच में वापसी कर पाई.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने बांग्लादेश के दावे की हवा निकाली

Vijay Hazare Trophy: बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से मुंबई आउट, कर्नाटक ने 55 रन से हराया

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट