लाइव मैच में किंग कोहली की मस्ती, वडोदरा में किया ऐसा डांस की वायरल हो गया वीडियो

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में हुए पहले वनडे मैच में विराट कोहली का नागिन डांस छाया रहा. कुलदीप यादव को विकेट मिला तो कोहली खुशी से झूम उठे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. टीम इंडिया ने ये रोमांचक मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है.

By Aditya Kumar Varshney | January 12, 2026 5:29 PM

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी मैदान पर होते हैं, तो फैंस का मनोरंजन होना तय होता है. रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. टीम इंडिया ने यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा विराट कोहली की मस्ती और उनके अनोखे सेलिब्रेशन की हो रही है. मैच के दौरान कोहली पूरी तरह से एनर्जेटिक नजर आए. कभी वो दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे थे तो कभी विकेट गिरने पर जमकर जश्न मना रहे थे. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, जिसमें वो ‘नागिन डांस’ करते नजर आ रहे हैं. 

जब कोहली ने बीच मैदान किया नागिन डांस

मैच का सबसे मजेदार पल 34वें ओवर में आया. उस वक्त भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स थे. कुलदीप ने फिलिप्स को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और ड्राइव मारने पर मजबूर किया. गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई. जैसे ही अंपायर ने उंगली उठाई, पूरी भारतीय टीम जश्न मनाने लगी. इसी दौरान विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आए. वो दौड़ते हुए आए और खुशी में उन्होंने ‘नागिन डांस’ वाला स्टेप कर दिया. कोहली का यह अंदाज देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक भी झूम उठे. यह वीडियो अब इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं. (Virat Kohli Nagin Dance Video).

बल्लेबाज को कहा ‘बाय-बाय’

विराट कोहली का जोश सिर्फ नागिन डांस तक ही सीमित नहीं रहा. इसके थोड़ी देर बाद ही जब प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए, तो उन्होंने मिचेल हे को आउट किया. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी. जैसे ही मिचेल हे आउट होकर पवेलियन की तरफ जाने लगे, कैमरा विराट कोहली की तरफ घूमा. कोहली ने बल्लेबाज की तरफ देखते हुए हाथ हिलाकर उन्हें ‘बाय-बाय’ कहा. कोहली का यह आक्रामक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. इससे पता चलता है कि वो मैच में कितने डूबे हुए रहते हैं.

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत और हर्षित राणा की वापसी

अगर मैच के खेल की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. शुरुआत में न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई. एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम बहुत बड़ा स्कोर बना लेगी. लेकिन फिर हर्षित राणा ने मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने लगातार ओवरों में विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए, जो कि एक सम्मानजनक स्कोर था.

भारत ने रोमांचक अंदाज में जीता मैच

301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. वडोदरा की पिच पर बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए. हालांकि बीच-बीच में विकेट गिरते रहे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने रन गति को कम नहीं होने दिया. अंत में भारत ने 49वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही फैंस को डबल खुशी मिली. एक तो भारत की जीत और दूसरा विराट कोहली का फुल एंटरटेनमेंट पैकेज.

वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में जुटे रोहित-विराट

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब ये दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. इसका असर उनकी फॉर्म पर भी दिख रहा है. इससे पिछली सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने दो शतक लगाए थे. वडोदरा में भी उनकी एनर्जी देखकर लग रहा है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी आने वाले वर्ल्ड कप तक इसी तरह फिट रहेंगे और टीम के लिए रन बनाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: भारत को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, इस युवा ऑलराउंडर की हुई एंट्री

Ind vs NZ 1st ODI: कोहली के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, 4 विकेट से जीता भारत

Virat Kohli Records: विराट कोहली अब केवल ‘भगवान’ से पीछे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरे