Virat Kohli Records: विराट कोहली अब केवल ‘भगवान’ से पीछे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरे

Virat Kohli Records: टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 25 रन बनाते ही विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरे कर लिए.

By ArbindKumar Mishra | January 11, 2026 7:30 PM

Virat Kohli Records: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरा करने के लिए केवल 25 रनों की जरूरत थी. जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरा कर लिया. कोहली अब केवल दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं) से पीछे रह गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कोहली के 28025 से अधिक रन पूरे हो चुके हैं.

विराट कोहली ने कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरा करने के साथ ही श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28016 रन बनाए हैं. जबकि कोहली अब इसे पीछे छोड़ चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर

सचिन तेंदुलकर – 34357
विराट कोहली – 28025*
कुमार संगकारा – 28016

विराट कोहली ने सबसे तेज 28000 रन बनाए

विराट कोहली ने 28000 रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरा करने के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सबसे कम पारियों में 28000 रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. कोहली ने केवल 624 पारियों में 28000 रन पूरा किया है. जबकि सचिन तेंदुलकर (644 पारियां) और कुमार संगकारा 666 पारियों में 28000 रन पूरा किया था.

ये भी पढ़ें: गांगुली को पछाड़ विराट ने रचा इतिहास, कोहली इस मामले में टॉप 5 में हुए शामिल