रांची: धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 16 नवंबर 2014 को भारत बनाम श्रीलंका का एक दिवसीय मैच प्रस्तावित है. क्रिकेट मैच को लेकर रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है.
आने वाले खिलाड़ियों और स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों की पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने सुरक्षा से संबंधित 33 बिंदुओं पर योजना तैयार कर इसे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंप दिया है.
मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के अंदर पर्याप्त संख्या में जवान तैनात किये जायेंगे. इसके साथ ही वीआइपी के लिए अलग से सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. हालांकि तैयार योजना में अभी एसएसपी ने इस बात का उल्लेख नहीं किया है सुरक्षा में कुल कितने जवान और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए अलग से क्यूआरटी की तैनाती की जायेगी.
सुरक्षा योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
क्रिकेट स्टेडियम की रोजाना जांच होगी, जब तक कि कार्यक्रम समाप्त नहीं हो जाता.
दर्शक बैग, कैमरा या खाने का सामान लेकर स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
स्टेडियम स्थित ड्रेसिंग रूप में पूर्व से चिह्न्ति एवं अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर पायेंगे.
दर्शकों के व्यवधान पर नियंत्रण के लिए दर्शक दीर्घा में सादे ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.
स्टेडियम के बाहर सुरक्षा- व्यवस्था के लिए अश्रु गैस और वाहन कैनन के साथ पुलिस दस्ता तैनात रहेंगे.
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के ठहराव वाले स्थल पर अलग से सुरक्षा की व्यवस्था होगी.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए और खेल अधिकारियों के स्टेडियम में प्रवेश के लिए अलग से व्यवस्था होगी.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेडियम को छोटे- छोटे जोन में बांट कर एक अस्थायी कंट्रोल रूप की स्थापना की जायेगी.