सिडनी : भारतीय टीम इन दिनों आस्ट्रेलिया दौरे पर है, ऐसे में टीम इंडिया के सदस्य नया साल वहीं मनायेंगे. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी नये साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि वे अपनी पत्नी के साथ नये साल का जश्म मनाने के लिए तैयार हैं.
विराट कोहली ने ट्वीट के साथ एक तसवीर भी पोस्ट की है जिसमें वे अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. तसवीर काफी रोमांटिक है, जिसमें अनुष्का विराट के कंधे पर झुकी हुई हैं. टीम इंडिया के रोमांटिक कपल माने जाने वाले विराट-अनुष्का अकसर अपनी रोमांटिक तसवीर साझा करते रहते हैं. हाल ही में इन दोनों की करवा चौथ की तसवीर बहुत चर्चित हुई थी.
