आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले रिलैक्स नजर आयी टीम इंडिया, जानें क्या करते दिखे खिलाड़ी...

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गयी है. टीम इंडिया यहां तीन टी-20, चार टेस्ट मैच और तीन ओडीआई मैच खेलने वाली है. 21 नवंबर को पहला टी-20 मैच होने वाला है. इस सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के सदस्यों ने खूब मस्ती की. […]


नयी दिल्ली :
भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गयी है. टीम इंडिया यहां तीन टी-20, चार टेस्ट मैच और तीन ओडीआई मैच खेलने वाली है. 21 नवंबर को पहला टी-20 मैच होने वाला है. इस सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के सदस्यों ने खूब मस्ती की.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की चार तसवीर ट्वीट की है, जिसमें वे काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ी मोबाइल में गेम खेल रहे हैं, तो कोई फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, तो कोई लैपटॉप में बिजी है. विराट कोहली हाथ में काफी मग लेकर फैंस के साथ फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.

आस्ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली के साथ अनुष्का भी नजर आ सकती हैं. विराट कोहली ने बीसीसीआई को यह सलाह दी थी कि पूरे दौरे के लिए पत्नी को साथ रहने की इजाजत दी जाये जिसे बीसीसीआई ने मान लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >