नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में चोटी पर पहुंचाने वाले गौतम गंभीर एक बार फिर से मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार न तो वो अपने खेल को लेकर चर्चा में हैं और न ही ट्विटर पर कोई सोशल इश्यू पर स्टैंड लेने को लेकर. बल्कि इस समय वो क्रिकेट की दुनिया से अलग हटकर राजनीति के मैदान पर चौके-छक्के लगाने की संभावना को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के इस खब्बू बल्लेबाज का भाजपा में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं. यहां तक खबर है कि गौतम गंभीर भाजपा की सीट से दिल्ली की चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इस खबर की पुष्टि न तो भाजपा की ओर से की गयी है और न ही गौतम गंभीर की ओर से.
* क्रिकेट और राजनीति का पुराना रिश्ता
हालांकि अगर गौतम गंभीर राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करते हैं तो यह कोई पहला मामला नहीं होगा. बल्कि इससे पहले भी कई क्रिकेटर राजनीति में अपनी अच्छी पारी खेल रहे हैं. अभी इमरान खान दुनिया में छाये हुये हैं. इमरान खान पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं और अब वो प्रधानमंत्री भी बन गये हैं. अगर भारत की ही बात की जाए तो कई नाम इस श्रेणी में आते हैं.टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शामिल मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेट से राजनीति में उतरे और कांग्रेस की सीट से चुनाव भी लड़े. इसके अलावा मोहम्मद कैफ, श्रीशंत, नवजोत सिंह सिद्धू, कीर्ति आजाद जैसे बड़े क्रिकेटरों का नाम आता है.