9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : कमाई के मामले में कोहली से आगे हैं धौनी और रोहित, दोनों बन चुके हैं अरबपति

नयी दिल्ली : अगर आप यह सोचते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की है तो आप गलत हैं क्योंकि केवल महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा दो ही ऐसे क्रिकेटर हैं जो अभी तक इस टी20 लीग से कमाई करने के मामले में एक अरब रुपये के आंकड़े […]

नयी दिल्ली : अगर आप यह सोचते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की है तो आप गलत हैं क्योंकि केवल महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा दो ही ऐसे क्रिकेटर हैं जो अभी तक इस टी20 लीग से कमाई करने के मामले में एक अरब रुपये के आंकड़े को पार कर पाये हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का आईपीएल में कुल वेतन 107.84 रुपये है और वह कमाई करने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं. धौनी के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने आईपीएल से अब तक 101.60 करोड़ रुपये अपनी जेब में डाले हैं. पेशेवर खिलाड़ियों के वेतन की डिजिटल गणना करनेवाले ‘मनीबॉल’ से यह गणना की गयी है जिसकी रिपोर्ट इंडियास्पोर्ट.सीओ ने जारी की है. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलनेवाले कोहली कमाई की इस रैंकिंग में गौतम गंभीर (94.62 करोड़ रुपये) के बाद चौथे नंबर पर है. भारतीय कप्तान ने आईपीएल से अभी तक 92.20 करोड़ रुपये कमाये हैं. उनके बाद युवराज सिंह (83.60 करोड़ रुपये) और सुरेश रैना (77.74 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

आईपीएल में 11 वर्षों में खिलाड़ियों के वेतन पर फ्रेंचाइजी टीमों ने लगभग 4,284 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये हैं. इस दौरान कुल 694 क्रिकेटरों को अनुबंधित किया गया. इनमें 426 भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं जिन्होंने लगभग 23.54 अरब रुपये का अनुबंध हासिल किया है जो कि आईपीएल में खिलाड़ियों के कुल वेतन का लगभग 55 प्रतिशत है. विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स सर्वाधिक 69.51 करोड़ रुपये की कमाई करनेवाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद आॅस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (69.13 करोड़ रुपये) का नंबर आता है. वैसे अभी तक कुल 268 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल से जुड़े हैं और उन्हें अनुबंध के तौर पर लगभग 19.30 अरब रुपये मिले हैं. भारत के बाद आॅस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों ने इस लीग से सर्वाधिक कमाई की है. उसके खिलाड़ी अब तक 6,53.8 करोड़ रुपये अपनी जेब में डाल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें