लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने केविन पीटरसन को टीम के बाहर करने के साहसिक फैसले का समर्थन किया है. क्रिकेट के सभी प्रारुपों में इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद पीटरसन को फरवरी में एशेज श्रृंखला में 0.5 से मिली हार के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बाहर कर दिया.
टेस्ट और वनडे कप्तान कुक ने पहली बार इस फैसले पर खुलकर बोलते हुए कहा, यह साहसिक फैसला था जिसके लिये काफी सोच विचार करना पड़ा होगा. उन्होंने कहा, कभी ना कभी तो यह करना ही था. हम इसी तरह से आगे बढ़ सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि टीम संस्कृति और टीम की एकता कितनी महत्वपूर्ण है. यह काफी बडा और महत्वपूर्ण फैसला था.