37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS DHONI के फैन दिखे बिना मेकअप के, मैच से पहले बांग्लादेश एक समर्थक को दे डाली चेतावनी

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले एमएस धोनी के जबरा फैन स्टेडियम के बाहर बिना मेकअप के दिखे. बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के समर्थक को मैच से पहले चेतावनी दे डाली.

विश्व कप 2023 का 17वां मैच भारत बनाम बांग्लादेश खेला जा रहा है. मैच से पहले एमएस धोनी के फैन राम बाबू बिना मेकअप के दिखें. हम सभी कई दफा उन्हें मैदान के अंदर अपने चहरे पर तिरंगा बनाए हुए और हाथ में तिरंगा ध्वज पकड़े देखा है. उनकी कई सारी तस्वीरें एमएस धोनी के साथ भी देखने को मिलती है. भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले धोनी के फैन राम बाबू स्टेडियम के बाहर दिखें, उनके साथ वहां बांग्लादेश के समर्थक भी मौजूद थे. इंटरव्यू के दौरान दोनों समर्थकों ने अपनी टीम को बेहतर साबित करना शुरू कर दिया.

कल बारिश ही बचाएगी टाइगर को: राम बाबू

एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबले में भारत बांग्लादेश के खिलाफ हार गई थी. बांग्लादेश ने भारत को 266 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा भारतीय टीम ना कर सकी. उनके सारे विकेट 259 रनों पर ही गिर गए. बांग्लादेश ने ये मुकाबला 6 रनों से जीत लिया था. इस बात को याद दिलाते हुए राम बाबू से सवाल किया गया था. जिसका जवाब देते हुए राम बाबू ने कहा, ‘ हमने इन्हें जीत दे दी थी, उस मुकाबले में हमारे मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे थें. इस मुकाबले में हमारे सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं और होने वाले 50 ओवर के इस मुकाबले में बंगाल टाइगर को केवल बारिश हीं बचा सकती है.’ उन्होंने आगे कहा, मैच में हमरे केवल दो खिलाड़ी काफी हैं, शुभमन गिल और रोहित शर्मा, ये दो बल्लेबाज बांग्लादेश की कमर तोड़ने के लिए काफी हैं. यदि भारत के तरफ से पहले बल्लेबाजी हुई तो 400 से अधिक रन भी बन सकते हैं.

Also Read: MS DHONI के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड
मैच के बाद सब साबित हो जाएगा : बांग्लादेश समर्थक

वहां मौजूद बांग्लादेशी समर्थक ने उनकी बातों का जवाब दिया और कहा, मैच के दौरान वहां काफी लोग मौजूद होंगे, वहां सभी कुछ साबित हो जाएगा. मेरी ये बैग खाली है, जब बांग्लादेश मैच जीत जाएगा तो मैं आपके आंसू पोंछने के लिए इसमें भर भर के टीशु ला दूंगा. मैंने चार मैचें देखी है, तीन मुकाबले बांग्लादेश ने जीता है और एक मुकाबला भारत ने जीत है. एशिया कप के दौरान शुभमन गिल भी था और रोहित शर्मा भी था पर वो लोग तुरंत आउट हो गए.


Also Read: World Cup 2023: बजरंग बली का भक्त है ये साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी, बल्ले पर लिखा है ‘ॐ’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें