27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Australian Open: मैच हारने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पटक-पटक कर तोड़ डाला टेनिस रैकेट, वीडियो वायरल

Alexander Zverev broke tennis racket कनाडा के डेनिस शापोवालोव से मुकाबला हारने और ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर होने के बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव अपना आपा खो दिया. उन्होंने गुस्से में अपना टेनिस रैकेट तोड़ दिया.

कनाडा के डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) ने उलटफेर करते हुए तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2022) के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इधर हार के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना टेनिस रैकेट गुस्से में तोड़ दिया.

मैच हारने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पटक-पटक कर तोड़ डाला टेनिस रैकेट

कनाडा के डेनिस शापोवालोव से मुकाबला हारने और ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर होने के बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव अपना आपा खो दिया. उन्होंने गुस्से में अपना टेनिस रैकेट तोड़ दिया. एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पटक-पटक कर अपना टेनिस रैकेट तोड़ डाला.

Also Read: Australian Open: राफेल नडाल 14वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में, ज्वेरेव उलटफेर के शिकार

ज्वेरेव के रैकेट तोड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हार के बाद जिस तरह से ज्वेरेव ने अपना रैकेट पटक-पटक कर तोड़ डाला, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ज्वेरेव पहले भी तोड़ चुके हैं अपना रैकेट

एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार अपना रैकेट नहीं तोड़ा है. बल्कि इससे पहले भी उन्होंने 2019 में ऐसा ही किया था. उस समय भी ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ही अपना रैकेट तोड़ा था. दरअसल मिलोस राओनिच ने उन्हें हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर किया था, जिसके बाद गुस्से में उन्होंने अपना रैकेट तोड़ दिया था.

शापोवालोव पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में

चौदहवें वरीय शापोवालोव ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. कनाडा के 22 साल के शापोवालोव ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ज्वेरेव को मारग्रेट कोर्ट पर सीधे सेट में 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया. शापोवालोव ने पहले तीन दौर में जीत दर्ज करने के दौरान लगभग 11 घंटे कोर्ट पर बिताए. उन्होंने इस दौरान दो बार चार सेट और एक बार पांच सेट में जीत दर्ज की. ज्वेरेव के खिलाफ वह हालांकि तीन सेट में दो घंटे और 21 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें