Maa Skandamata Ki Aarti Hindi Lyrics: शारदीय नवरात्रि के पाँचवें दिन ऐसे करें स्कंदमाता की आरती, जीवन से दूर होगा डर-भय

Maa Skandamata Ki Aarti Hindi Lyrics: शारदीय नवरात्रि के पाँचवें दिन मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी निष्ठा के साथ आज के दिन मां की पूजा करता है, उस पर मां का आशीर्वाद सदा के लिए बना रहता है. मां की पूजा आरती के बिना अधूरी मानी जाती है. इस दिन पूजा के साथ आरती करना बेहद जरूरी है. इससे माता प्रसन्न होती हैं.

By Neha Kumari | October 8, 2025 4:46 PM

Maa Skandamata Ki Aarti Hindi Lyrics: नवरात्रि के पाँचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है. माता का स्वरूप शक्ति, ऊर्जा और साहस का प्रतीक है. मां की चार भुजाएं हैं और उनकी सवारी शेर है. मान्यता है कि नवरात्रि के पाँचवें दिन मां की पूजा-अर्चना और आरती करने से जीवन से डर और भय दूर होता है. जीवन की सारी तकलीफ़ें समाप्त होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है.

मां स्कंदमाता की आरती (Maa Skandmata Ki Aarti)

जय तेरी हो स्कंद माता.

पांचवां नाम तुम्हारा आता.

सबके मन की जानन हारी.

जग जननी सबकी महतारी.

तेरी जोत जलाता रहू मैं.

हरदम तुझे ध्याता रहू मै.

कई नामों से तुझे पुकारा.

मुझे एक है तेरा सहारा.

कही पहाडो पर है डेरा.

कई शहरों में तेरा बसेरा.

हर मंदिर में तेरे नजारे.

गुण गाए तेरे भक्त प्यारे.

भक्ति अपनी मुझे दिला दो.

शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो.

इंद्र आदि देवता मिल सारे.

करे पुकार तुम्हारे द्वारे.

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए.

तू ही खंडा हाथ उठाए.

दासों को सदा बचाने आयी.

भक्त की आस पुजाने आयी.

Also read: मां स्कंदमाता की कथा

नवरात्रि में करें मां स्कंदमाता के इन विशेष मंत्रों का जाप

1. या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

2. सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया.

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी.

3. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं स्कन्दमातायै नमः

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़े : दुर्गा जी की आरती | श्री दुर्गा चालीसा | मां शैलपुत्री की आरती | मां ब्रह्मचारिणी की आरती | मां चंद्रघण्‍टा की आरती | मां कूष्मांडा देवी की आरती | मां कात्यायनी की आरती | माता कालरात्रि की आरती | माता महागौरी जी की आरती | मां सिद्धिदात्री की आरती