19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनि प्रदोष के दिन रखे व्रत, शनिदेव हर मनोकामना कर देंगे पूरी

प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मिलेगी मुक्ति

पटना: हर महीने में त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की उपासना की जाती है. यह व्रत हिंदू धर्म के सबसे शुभ व महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. माना जाता है कि प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और उसे मोक्ष प्राप्त होता है. वहीं अगर प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़े तो यह शनि प्रदोष कहलाता है, इस बार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा और इस बार का प्रदोष बहुत ही शुभ माना जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत को रखने से दो गायों को दान देने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है.

प्रदोष व्रत को लेकर एक पौराणिक तथ्य सामने आता है कि ‘एक दिन जब चारों ओर अधर्म की स्थिति होगी, अन्याय और अनाचार का एकाधिकार होगा, मनुष्य में स्वार्थ भाव अधिक होगी. व्यक्ति सत्कर्म करने के स्थान पर नीच कार्यों को अधिक करेगा. उस समय में जो व्यक्ति त्रयोदशी का व्रत रख, शिव आराधना करेगा, उस पर शिव कृपा होगी. इस व्रत को रखने वाला व्यक्ति जन्म- जन्मान्तर के फेरों से निकल कर मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ता है. उसे उतम लोक की प्राप्ति होती है. इस माह 7 मार्च को शनिवार के दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जो कि शनि प्रदोष कहलाएगा. शनि प्रदोष के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिये राशि अनुसार अगर उपाय किये जाएं तो शनिदेव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. तो आइए जानते हैं राशि अनुसार इस दिन क्या करना चाहिये.

मेष राशि: इस राशि के जातकों को शनि प्रदोष के दिन सुंदरकांड या फिर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों को अष्ठोत्तरशत नामावली का पाठ करना चाहिये.

मिथुन राशि: इस राशि के लोगों को काली उड़द की दाल चढ़ानी चाहिये ओर दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिये.

सिंह राशि: इस राशि वाले लोगों को हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिये.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले लोगों को शनि प्रदोष के दिन शनिदेव के बीच मंत्रों का जाप करना चाहिये.

तुला राशि: इस राशि के जातकों को इस दिन सरसों के तेल से अभिषेक करना चाहिये.

वृष्चिक राशि: इस राशि के जातकों को सुबह उठकर चींटियों को आटा खिलाना चाहिये.

धनु राशि: धनु राशि के जातक इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे 11 दीपक जलाएं.

मकर राशि: इस राशि के जातक शनिदेव के वैदिक मंत्रों का जाप करें.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को इस दिन ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर नीलम पहनना चाहिए.

मीन राशि: इस राशि के लोगों को शनि प्रदोष के दिन कुष्ट रोगी या फिर गरीबों की सहायता करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें