25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

December 2021 Vrat Tyohar: दिसंबर महीने में 16 व्रत-त्योहार हैं, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

December 2021 Vrat Tyohar: साल 2021 का आखिरी महीना शुरू होने में सिर्फ एक दिन शेष हैं. इस महीने में भी ढेरों व्रत और त्योहार हैं. आगे पढ़ें दिसंबर में कौन-कौन से व्रत और त्योहार हैं.

December 2021 Vrat Tyohar: दिसंबर महीने में ही खरमास की शुरूआत हो जाएगी. बावजूद इसके प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, विनायक चतुर्थी, नाग दिवाली, विवाह पंचमी, मोक्षदा एकादशी समेत साल के इस आखिरी महीने में 16 व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं.

दिसंबर महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट यहां देखें

2-12-2021 – प्रदोष व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत (गुरुवार)

4-12-2021 – स्नानदान श्राद्ध अमावस्या (शनिवार)

5-12-2021 – चंद्रदर्शन (रविवार)

7-12-2021 – विनायकी चतुर्थी व्रत (मंगलवार)

8-12-2021 – नाग दिवाली, विवाह पंचमी, श्रीराम विवाहोत्सव (बुधवार)

9-12-2021 – बैंगन छठ, चंपाषष्ठी (गुरुवार)

10-12-2021 – नंदा सप्तमी (शुक्रवार)

14-12-2021 – मोक्षदा एकादशी (मंगलवार)

16-12-2021 – धनु संक्रांति, अनंग त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, खरमास प्रारंभ (गुरुवार)

17-12-2021 – पिशाचमोचनी यात्रा (शुक्रवार)

18-12-2021 – स्नान दान व्रत, दत्त पूर्णिमा (शनिवार)

19-12-2021 – स्नान दान पूर्णिमा (रविवार)

22-12-2021 – गणेश चतुर्थी व्रत (बुधवार)

27-12-2021 – रुकमणी अष्टमी, अष्टका श्राद्ध (सोमवार)

30-12-2021 – सफला एकादशी व्रत (गुरुवार)

31-12-2021 – सुरुप द्वादशी, प्रदोष व्रत (शुक्रवार)

Also Read: Bank Holidays December 2021: दिसंबर में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें दिसंबर महीने का हॉलीडे कैलेंडर

कुछ प्रमुख व्रत के डिटेल्स जानें

2-12-2021 – प्रदोष व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत (गुरुवार) : हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास की चतुर्दशी तिथि 02 दिसंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को रात 08 बजकर 26 मिनट से आरंभ हो जाएगी और 03 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को शाम 04 बजकर 55 मिनट पर चतुर्दशी तिथि का समापन होगा.

4-12-2021 – स्नानदान श्राद्ध अमावस्या (शनिवार) : 4 दिसंबर का द‍िन भी बेहद व‍िशेष है. इस द‍िन स्‍नान-दान श्राद्ध अमावस्‍या है. इसके अलावा इस द‍िन साल का अंत‍िम सूर्य ग्रहण भी लग रहा है.

8-12-2021 – नाग दिवाली, विवाह पंचमी, श्रीराम विवाहोत्सव (बुधवार) : नाग दिवाली और व‍िवाह पंचमी इस बार 8 दिसंबर को है. सनातन धर्म में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि व‍िशेष महत्‍व रखती है. मान्‍यता है क‍ि इसी द‍िन भगवान श्रीराम के साथ माता जानकी का व‍िवाह संपन्‍न हुआ था. यही वजह है क‍ि इस द‍िन को विवाह पंचमी और श्रीराम व‍िवाहोत्‍सव के नाम से जाना जाता है.

30-12-2021 – सफला एकादशी व्रत (गुरुवार) : पौष मास के कृष्ण पक्ष के दौरान आने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत और उपवास करने से भक्तों को जीवन में सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें