Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर जानिए शुभ मुहूर्त और तिलक का सही समय

Bhai Dooj 2025: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं. जानिए इस पावन पर्व पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त और इसके सही समय का महत्व.

By Shaurya Punj | October 23, 2025 8:24 AM

Bhai Dooj 2025: दीवाली का त्योहार पांच दिनों तक बड़े उत्साह से मनाया जाता है और इसका आखिरी दिन भाई दूज कहलाता है. इस दिन का इंतजार हर भाई-बहन को रहता है, क्योंकि यह उनके प्यार और विश्वास का प्रतीक होता है. इसे अलग-अलग जगहों पर भाई टीका, भाई बीज, भाई फोंटा, या भ्रातृ द्वितीया नाम से भी जाना जाता है. आइए जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त और तिलक का सही समय

भाई दूज 2025 की तारीख

हिंदू पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर 2025 को शाम 8:16 बजे से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2025 की रात 10:46 बजे तक रहेगी. इसलिए भाई दूज 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को मनाया जा रहा है.

तिलक का शुभ समय

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस साल तिलक का शुभ समय दोपहर 1:13 बजे से 3:28 बजे तक रहेगा. इसी समय तिलक करना सबसे शुभ माना गया है.

भाई दूज का महत्व

पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान कृष्ण ने जब नरकासुर राक्षस का वध किया, तो वे अपनी बहन सुभद्रा के घर गए. सुभद्रा ने उनका स्वागत फूलों और मिठाइयों से किया और उनके माथे पर तिलक लगाया. उसी क्षण से भाई दूज का पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई.

इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए खास भोजन और मिठाइयाँ बनाती हैं. बदले में भाई अपनी बहन को आशीर्वाद और उपहार देते हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में इसका तरीका थोड़ा अलग होता है, लेकिन भावना एक ही रहती है — प्यार और सुरक्षा का बंधन.

ये भी पढ़ें: सपनों में मरे हुए लोगों का दिखना, जानिए इसका क्या है मतलब? 

ये भी पढ़ें:  आज भाई दूज के दिन करें इस कथा का पाठ

ये भी पढ़ें: भाई दूज पर जरूर करें यमराज और यमुना जी की आरती

भाई दूज की परंपरा

बहनें पहले आरती उतारती हैं, फिर भाई के माथे पर लाल तिलक लगाकर उसके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई अपनी बहन को तोहफा देता है और जीवनभर उसकी रक्षा का वादा करता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847