Magh Purnima 2021, Magh Snan, Rashifal: आज यानी 27 फरवरी 2021 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि है. 28 फरवरी से नए माह अर्थात फाल्गुन महीने की शुरूआत हो रही है. वहीं, 26 फरवरी को दोपहर करीब 03 बजे पूर्णिमा तिथि की शुरूआत हो जा रही है. ऐसे में व्रत से लेकर स्नान, दान और जाप तक विशेष मुहूर्त में विधि-विधान से की जाएगी. तो आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जातकों को अपने भाग्य को चमकाने और धन लाभ के लिए इस दिन क्या विशेष कार्य करना चाहिए...
पितृ दोष से मुक्ति के लिए क्या करें
यदि आप पितृ दोष से ग्रसित हैं तो इससे मुक्ति के लिए आपको तर्पण के बाद उनके नाम पर ब्रह्माणों को दान देना होगा.
व्यापार या जॉब में तरक्की के लिए क्या करें
व्यापार में लाभ पाने और जॉब में प्रमोशन व तरक्की के लिए आपको किसी भी धार्मिक स्थान पर कंबल दान करना चाहिए. आप दूध में मिश्री का मिश्रण करके शिवलिंग का अभिषेक भी कर सकते हैं.
राशि के अनुसार करें ये उपाय
मेष राशि: मेष राशि के जातक भूने हुए चने बंदरों को खिलाएंगे तो भाग्योन्नति होने की पूरी संभावना है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक आज के दिन सरसों तेल से बने कुछ मीठा जरूर बनाएं और दक्षिणा के साथ किसी निर्धन को भेंट करें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक आज के दिन देवालय में गुड़ या गुड़ से बने किसी भोग का वितरण व दान करें.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक आज के दिन राम भक्त हनुमान को गुलाब के फूल या माला चढ़ाएं.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक आज के दिन मां सरस्वती पर पेन चढ़ाकर बच्चों को दान करें.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक आज के दिन मंदिर में धूप, दीप या अगरबत्ती चढ़ाएं.
तुला राशि: तुला राशि के जातक आज के दिन देसी घी का दीपक हनुमान मंदिर में जलाएं व दान करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन हनुमान चालिसा की पुस्तक दान करें.
धनु राशि: धनु राशि के जातक आज बूंदी के लड्डूओं का गरीब-निर्धनों के बीच वितरण करें.
मकर राशि: मकर राशि के जातक आज पीपल के पत्तों से बनी माला को राम भक्त हनुमान को चढ़ाएं
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक आज हनुमान जी को तुलसी के पत्ते चढ़ाना न भूलें
मीन राशि: मीन राशि के जातक आज राम भक्त हनुमान के चरणों में लगे सिंदूर पर अपने माथे पर लगाएं
Posted By: Sumit Kumar Verma