कौन हैं सोनम वांगचुकी की पत्नी गीतांजलि अंगमो? सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Geetanjali J Angmo : 24 सितंबर को जब लेह-लद्दाख में युवाओं का प्रदर्शन उग्र हुआ तो अनशन पर बैठे उनके नेता सोनम वांगचुक ने हिंसा को गलत बताते हुए अपना अनशन समाप्त कर दिया और यह कहा कि उन्हें लद्दाख के लोगों को उनका हक दिलवाना है, लेकिन हिंसा उनका रास्ता नहीं है. उसके कुछ ही बाद सरकार ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया. अब उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो सामने आईं हैं और कह रही हैं कि उनके पति पर लगाए गए तमाम आरोप मनगढ़त हैं. सरकार लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल नहीं करना चाह रही है, इसलिए वो झूठे आरोप लगा रही है. पाकिस्तान की यात्रा करने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से जलवायु पर केंद्रित यात्रा थी, क्योंकि वहां हिमालय के ग्लेशियर पर बात हो रही थी.
Table of Contents
Geetanjali J Angmo : लेह-लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जो अशांति हुई उसमें 4 युवकों की मौत हुई थी. इस अशांति के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों के नेता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेज दिया गया है. सरकार ने सोनम वांगचुक पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया जिसकी वजह से लद्दाख में हिंसा हुई. सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो सामने आई हैं और उन्होंने यह कहा है कि उनके पति पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सभी मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि वो लद्दाख के लोगों की मांग जिसमें लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग शामिल है, उसे दरकिनार करने के लिए यह सबकुछ कर रही है.
कौन हैं गीतांजलि अंगमो?
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि एक सोशल एक्टिविस्ट और शिक्षाविद हैं. वे हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) की सीईओ भी हैं. वर्तमान में वो लद्दाख में शिक्षा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में सक्रिय हैं. गीतांजलि का जन्म ओडिशा के बालासोर में हुआ है. उन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है. उसके बाद उन्होंने कॉरपोरेट क्षेत्र में काम किया है .
बाद में वो सामाजिक कार्यों से जुड़ गईं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया और संस्थाएं बनाईं. 2017 में उन्होंने अपने पति के साथ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स की स्थापना की और उसका पूरा कार्यभार संभाल रही हैं. HIAL की खासियत यह है कि विश्वविद्यालय पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से अलग तरीकों से बच्चों को शिक्षा देता है. यहां अनुभव आधारित शिक्षण को ज्याद महत्व दिया जाता है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं गीतांजलि
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जहां एक ओर सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वहीं दूसरी ओर वे कराटे भी करती हैं. उन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया हुआ है. वे एक अच्छी डांसर हैं और आध्यात्मिक विषयों में उनकी गहन रुचि भी है. वे ओडिशी नृत्यशैली की अच्छी डांसर हैं. भारतय दर्शन में गीतांजलिकी विशेष रुचि है. वे वेद और उपनिषेद में भी बहुत रुचि रखी हैं. उन्हें सरकार ने Women Transforming India Award से सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें : Who are Indian Muslims : कौन हैं भारतीय मुसलमान? इतिहास के पन्नों में झांककर देखें
अमेरिका में H1B Visa और OPT पर रह रहे भारतीयों में कंफ्यूजन, क्या रहेंगे नौकरी पर या होगी घर वापसी?
