Rajiv Gandhi : मुंबई में जन्म श्रीपेरंबदूर में हत्या, राजीव गांधी के जीवन से जुड़ी इन 6 बातों को जानिए
Rajiv Gandhi : राजीव गांधी कांग्रेस पार्टी के संभवत: अंतिम ऐसे नेता थे, जिनके प्रति जनता में आकर्षण था. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले राजीव गांधी भी आतंकवाद के शिकार बन गए थे. हालांकि वे राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखते थे, लेकिन उनकी नियति उन्हें राजनीति में खींच लाई और संजय गांधी की सीट अमेठी से सांसद बनने के बाद वे 1984 में देश के प्रधानमंत्री भी बने. 20 अगस्त उनका जन्मदिवस है, इस अवसर पर उनके जीवन की कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में पढ़ें.
Table of Contents
Rajiv Gandhi : राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, उन्होंने महज 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री का पद संभाला था. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, हालांकि उनकी रुचि राजनीति में नहीं थी और वे एक तरह से बेमन से ही राजनीति में आए थे. सोनिया गांधी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि मैं नहीं चाहती थी कि राजीव गांधी राजनीति में आएं, तब उन्होंने यह कहा था कि मैं इच्छा से नहीं देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए राजनीति में आया हूं. ऐसे प्रधानमंत्री की 20 अगस्त को जयंती है, वे अगर जीवित होते तो अपना 81वां जन्मदिवस मनाते, लेकिन यह दुर्भाग्य ही है कि सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाला यह शख्स महज 47 साल की उम्र में आतंकवादी षडयंत्र का निशाना बना और इस दुनिया से विदा हो गया.
राजीव गांधी का जन्म मुंबई में हुआ था
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाती राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को तब हुआ था जब उनके पिता फिरोज गांधी और नाना जवाहरलाल नेहरू दोनों ही जेल में थे. वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में बताया कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को बंबई के कुम्बाला हिल अस्पताल में हुआ था. उस वक्त इंदिरा गांधी के साथ उनकी बुआ कृष्णा नेहरू हठीसिंह थी, जो जवाहरलाल नेहरू की छोटी बहन थीं. हालांकि फिरोज गांधी राजीव गांधी के जन्म से पहले जेल से रिहा हो गए थे, लेकिन राजीव का जन्म मुंबई में ही हुआ था. पंडित नेहरू जो अपने नाती के जन्म से बहुत खुश थे, क्योंकि उनके परिवार में एक नया सदस्य आया था वो लगभग 10 महीने तक अपने बच्चे से नहीं मिल पाए थे.
पंडित नेहरू ने कमला नेहरू की याद में नाती को दिया था राजीव नाम
राजीव गांधी की जन्म से पहले उनकी नानी कमला नेहरू का निधन हो गया था. जब इंदिरा गांधी ने पुत्र को जन्म दिया, तो पंडित नेहरू ने उसे नाम दिया-राजीव. राजीव का अर्थ होता है कमल. कमला नेहरू को ध्यान में रखते हुए ही पंडित नेहरू ने राजीव को यह नाम दिया था. उन्होंने राजीव गांधी का पूरा नाम रखा था राजीव रत्न, रत्न और जवाहर का अर्थ एक ही होता है. इस तरह से यह कहा जा सकता है कि राजीव गांधी को उनका नाम अपने नाना-नानी के नाम पर मिला था. पंडित नेहरू ने राजीव को एक और नाम दिया था-बिरजीस जो फारसी भाषा से था.बिरजीस का अर्थ होता है देवताओं का राजा.
फिरोज गांधी से था गहरा लगाव
बर्टिल फॉक जो एक स्वीडिश पत्रकार थे अपनी किताब -Feroze: The Forgotten Gandhi में लिखते हैं कि राजीव गांधी के साथ उनके पिता बहुत स्नेह रखते हैं. वे राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते थे, लेकिन अपनी व्यस्त दिनचर्या में से अपने दोनों बेटों के लिए समय निकालते थे. वे अपने दोनों बेटों को मशीनों से अवगत कराते थे, उन्हें उसी तरह के खिलौने लाकर देते थे, जिनसे इंजीनियरिंग की तरह उनका रुझान हो. राजीव एक जिज्ञासु मन और यांत्रिक खिलौनों और गैजेट्स में रुचि के साथ बड़े हुए. उनका अपने पिता से बहुत मधुर संबंध था, जबकि धीरे-धीरे उनके माता-पिता के संबंधों में दुराव हो रहा था, लेकिन उसका असर बच्चों की परवरिश पर नहीं आया था. जब राजीव महज 16 साल के थे, तो फिरोज गांधी का निधन हो गया था.
राजीव के जीवन में सोनिया गांधी
राजीव गांधी के जीवन में सोनिया गांधी एक सच्ची साथी और प्रेमिका के रूप में आईं थीं. उन्होंने आजीवन एक सच्ची साथी की भूमिका निभाई. इन दोनों की पहचान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी और 1968 में इनकी शादी हुई. राजीव और सोनिया गांधी के दो बच्चे हुए. सोनिया गांधी जो एक विदेशी मूल की महिला हैं, बावजूद इसके उन्होंने राजीव गांधी के लिए भारतीय संस्कारों को अपनाया.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव बने प्रधानमंत्री
राजीव गांधी की राजनीति में रुचि नहीं थे. वे एक पायलट थे, लेकिन संजय गांधी की मौत के बाद उन्हें राजनीति में कदम रखना पड़ा. राजनीति में आने का फैसला उन्होंने बेमन से ही किया था और 31 अक्तूबर 1984 को वे परिस्थितिवश भारत के प्रधानमंत्री बने थे. उस दिन उनकी मां इंदिरा गांधी की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी. उसी दिन उनकी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की सहमति से राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.उस समय राजीव गांधी केवल 40 वर्ष के थे.
लिट्टे की सुसाइड बॉम्बर ने की राजीव गांधी की हत्या
लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी लिट्टे की आत्मघाती हमलावर धनु ने राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर दी थी. वह राजीव गांधी को फूलों की माला पहनाकर उनके पैर छूने के लिए झुकी थी और उसी समय उसने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया था, इस विस्फोट में राजीव गांधी समेत 16 लोगों की मौत हुई थी. राजीव गांधी ने श्रीलंका में शांति स्थापित करने के लिए भारतीय शांति सेना वहां भेजी थी, जिससे लिट्टे उनका विरोधी बन गया था,इसी विरोध में लिट्टे के आतंकवादियों राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें : Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी
क्या होता है ‘नॉनवेज मिल्क’, क्या हमारे सात्विक दूध से हो सकता है इसका मुकाबला?
कानूनन क्या होगी बच्चे की जाति अगर माता-पिता अलग जाति के हैं और परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं…
सिर्फ बिहारी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण का लाभ, जानिए कैसे तय होगा बिहार का डोमिसाइल
