Nano Banana AI : सिर्फ एक क्लिक पर बनेगी ड्रीम डेटिंग की तस्वीर, प्रॉम्प्ट देने से पहले जान लें ये 3 जरूरी बात

Nano Banana AI : सोशल मीडिया के दौर में हर यूजर यह चाहता है कि वह खुद को बेहतरीन तरीके से पेश करे. इसके लिए वह अपनी तमाम क्रिएटिविटी को झोंक देता है. सोशल मीडिया में फोटो शेयर करने का ट्रेंड है क्योंकि यह बहुत प्रभावशाली अभिव्यक्ति है. ऐसे में Nano Banana AI उनके लिए वरदान बनकर आया है. इस एआई की मदद से यूजर्स अपनी मनचाही तस्वीर बनवा रहे हैं और उसे सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं. आइए समझते हैं कि यह एआई क्या है और कैसे काम करता है.

By Rajneesh Anand | September 12, 2025 5:01 PM

Nano Banana AI : अगर आप ट्रेंड्स को फाॅलो करते हैं, तो बेशक आपको ये पता होगा कि Nano Banana क्या है. यह गूगल के एआई Gemini का फोटो टूल है और इसने फोटो एडिटिंग की दुनिया में क्रांति ला दी है. यह Google DeepMind द्वारा बनाया गया है और बेहतरीन इमेज एडिटिंग सिस्टम माना जा रहा है.

Google Gemini Nano Banana क्या है

Nano Banana एक बेहतर और अपडेटेड इमेज एडिंटिंग टूल है. यह अपने यूजर्स को प्रॉम्प्ट के जरिए उनकी इच्छा के अनुसार तस्वीरें बनाकर देता है. यह एक ऐसा फोटो एडिटिंग एआई है, जो यूजर्स को अपने फोटो के साथ बेहतर प्रयोग करने के अवसर प्रदान करता है. Nano Banana AI के बारे में प्रभात खबर से बात करते हुए टेक एनालिस्ट कुमार अमृतांशु ने बताया कि Nano Banana उन लोगों के लिए वरदान है, जो अपने इमेज के साथ कुछ नया प्रयोग करना चाहते हैं.

कुमार अमृतांशु कहते हैं कि हर फील्ड को क्रिएटिविटी की जरूरत होती है और क्रिएटिविटी को एक्सप्रेस यानी अभिव्यक्त करने का बेहतरीन तरीका है तस्वीर या फोटो. आप एक हजार शब्द लिखकर वो बात नहीं कह पाते हैं, जो एक तस्वीर कह देती है. Nano Banana AI  उन सभी क्रिएटिव लोगों की भावनाओं को अभिव्यक्ति दे रहा है, जो तस्वीर बनाने में उतने एक्सपर्ट नहीं हैं. यह उनके टेक्स्ट प्राॅम्प्ट को पढ़कर उसके अनुसार मिनटों में तस्वीरो में आवश्यक बदलाव कर देता है.

क्या है टैरिफ जिसको लेकर देश में मचा है बवाल, किसे मिलता है इसका लाभ और किसे होता है नुकसान?

ऐसा नहीं है कि फोटो एडिटिंग टूल्स पहले नहीं थे, वे थे, लेकिन वो ट्रेंड लोगों के लिए थे, जबकि Nano Banana AI सबके लिए है और यह एक छोटे से बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक की क्रिएटिविटी को फोटो के जरिए स्वरूप प्रदान कर रहा है. कुछ साल पहले तक फोटो एडिटिंग में घंटों का समय खर्च होता था अब एआई उस समय को बचा रहा है और घंटों के काम को मिनटों में निपटा रहा है. यही वजह है कि लोग Nano Banana AI के दीवाने हुए जा रहे हैं.

Nano Banana AI कैसे काम करता है?

नैनो बनाना से बनाई गई एआई तस्वीर

Nano Banana AI एक सहज टेक्स्ट-टू-एडिट इंटरफेस के माध्यम से काम करता है. मतलब आप इसमें एक तस्वीर अपलोड करें और फिर एआई को टेक्सट के जरिए बताएं कि आप उस तस्वीर को किस रूप में देखना चाहते हैं, बस एआई आपको आपके प्राॅम्पस के अनुसार फोटो बनाकर पेश कर देगा. आप उसके द्वारा दिए गए तस्वीरों को अपनी पसंद के अनुसार दोबारा एडिट भी करा सकते हैं.

Nano Banana एडिटिंग के दौरान इस बात का खास ख्याल रखता है कि जो तस्वीर वह बनाकर दे रहा है, उसमें चेहरे का और दृश्यों का संतुलन बिलकुल सटीक हो. यह तस्वीर बनाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखता है कि उसमें बनावटीपन कहीं से भी ना झलके. यह आपको वैसी जगह या वैसे लोगों के साथ तस्वीर बनाने का मौका देता है, जो आपके साथ वास्तवकिता में मौजूद नहीं है.

Nano Banana AI  के खतरे

आज के समय में हमारा पूरा जीवन टेक्नोलाॅजी पर निर्भर है, यह पहले भी था, लेकिन उस समय में और आज में फर्क आ गया है. पहले टेक्नोलाॅजी की मदद से हाईस्किल्ड लोग फोटो बनाने का काम करते थे. आज यह काम सहजता से कोई भी कर ले रहा है. इसके दुष्प्रभाव पर बात करते हुए कुमार अमृतांशु कहते हैं कि यह उन कंपनियों को नुकसान पहुंचाएगा जो फोटो बनाने के बिजनेस में थे और अपना कारोबार चला रहे थे. साथ ही यह एआई सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बहुत खतरनाक है.

यहां यह समझना बहुत जरूरी है कि जो भी कंटेंट इंटरनेट की दुनिया में मौजूद हैं, उनका दुरुपयोग संभव है. ऐसा संभव है कि साइबर क्राइम करने वाले लोग आपकी तस्वीर का दुरुपयोग अपने फायदे के लिए कर लें. खासकर महिलाओं पर इसका बड़ा खतरा है. उनके ऊपर डीपफेक का सबसे ज्यादा खतरा होता है, सेलिब्रेटी के डीपफेक तस्वीर और वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब यह काम कोई भी साधारण व्यक्ति, जिसके दिमाग में खुराफात हो, वो कर सकता है.

Nano Banana और ChatGPT में फर्क

जरूरी बातNano Banana ChatGPT
क्या हैएक फोटो एडिटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट
मुख्य कामफाइल बनाना, एडिट करना और सेव करनासवालों के जवाब देना, टेक्स्ट जनरेट करना, मदद करना
यूजर इनपुटयूजर कीबोर्ड से सीधे टाइप करता है (कोड, टेक्स्ट, नोट्स आदि)यूजर टेक्स्ट या वॉयस में सवाल लिखता है
आउटपुटफाइल सेव होती है जवाब/टेक्स्ट जनरेट होकर तुरंत दिखता है
ज्ञानसिर्फ एडिटिंग टूल है, खुद कोई जानकारी नहीं रखतापहले से ट्रेनिंग डेटा और नॉलेज के आधार पर जवाब देता है
विशेषतासरल एडिटर, लेकिन केवल लिखने/बदलने तक सीमितजटिल AI मॉडल, भाषा समझता है और नया कंटेंट बना सकता है

ये भी पढ़ें : Nepal Protest : 17 साल में 13 प्रधानमंत्री, रिपब्लिक बनने के बाद भी नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता

Mughal Harem Stories : बंगाली महिलाओं के दीवाने थे मुगल बादशाह, उन्हें हरम में रखने के लिए रहते थे लालायित

Maratha Aarakshan : हैदराबाद गजट के अनुसार अब मराठा समुदाय को मिलेगा आरक्षण, जानिए अभी भी किसे नहीं मिलेगा लाभ

बिहार में SIR और राहुल गांधी के Vote Chori के आरोप की 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए