Don 3 में रणवीर सिंह संग इश्क लड़ाएंगी बॉलीवुड की ये हसीना, फरहान अख्तर ने किया कन्फर्म! जानें नाम

फरहान अख्तर डॉन 3 लेकर आ रहे हैं. रणवीर सिंह इस बार डॉन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहला लुक सामने आ चुका है, जिसने फैंस की बेताबी बढ़ा दी थी. रणवीर के साथ कौन एक्ट्रेस डॉन में अपना जलवा दिखाएंगी, इसे लेकर कई नाम सामने आए है. अब सुनने में आ रहा है कि प्रियंका चोपड़ा इसमें एंट्री ले रही है.

फरहान अख्तर डॉन 3 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में रणवीर सिंह डॉन बन रहे हैं. डॉन के तीसरे भाग में रणवीर, शाहरुख खान की जगह लेंगे. डॉन 3 के मेकर्स ने इसका वीडियो भी शेयर किया था.

डॉन 3 में रणवीर सिंह संग कौन एक्ट्रेस इश्क लडाएंगी, इसे लेकर अलग-अलग नाम आ चुके है. कियारा आडवाणी से लेकर दीपिका पादुकोण का भी नाम इसमें आ चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 के लिए फरहान अख्तर ने प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया है. सूत्र की मानें तो, “डॉन 3 की टीम ने प्रियंका से उनके किरदार को फिर से दिखाने के लिए संपर्क किया है.”

सूत्र के अनुसार, पहली कुछ मुलाकातें तब हुईं जब प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक और प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए भारत आईं थी. प्रियंका का फरहान के साथ बहुत करीबी रिश्ता है और वह इसे सफल बनाने की कोशिश कर रही हैं और अपने शेड्यूल की जांच कर रही हैं.

सूत्र ने ये भी कहा कि, उनकी वापसी भी हकीकत बन सकती है क्योंकि शाहरुख अब इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़े हैं. हालांकि जी ली जरा फरहान और प्रियंका के लिए नहीं हो सकी, इसलिए दोनों की टीम डॉन 3 को सफल बनाने की कोशिश कर रहे.

सूत्र ने कहा, फरहान रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ डॉन 3 के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वह बस प्रियंका की ओर से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.

कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ भारत का दौरा किया. कपल मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए भारत में था.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जनवरी 2022 में बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. बेटी के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है.

बता दें कि शाहरुख खान की डॉन 2006 में रिलीज हुई थी. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1978 में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म का आधिकारिक रीमेक थी. वहीं, डॉन 2 साल 2011 में रिलीज हुई थी.

रणवीर सिंह डॉन 3 के अलावा सिंघम 3 के लिए भी सुर्खियों में है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. रोहित शेट्टी अपने फिल्म की शूटिंग में लगे हुए है.

Also Read: Barsatein: सिम्बा नागपाल के बाद ये शख्स ले रहा शो में एंट्री, आराधना-रेयांश की जिंदगी होगी तबाह!
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >