25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धौनी के रिटायरमेंट की खबर से विचलित हुईं लता ”दीदी”, कर डाली ”इमोशनल” अपील, बोलीं – ”देश को आपकी जरूरत”

मुंबई : विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भले ही महेंद्र सिंह धौनी के क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही हो, लेकिन सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनसे ऐसा नहीं करने की अपील की. अपने क्रिकेट प्रेम के लिये मशहूर भारत रत्न इस पार्श्वगायिका ने ट्विटर पर लिखा […]

मुंबई : विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भले ही महेंद्र सिंह धौनी के क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही हो, लेकिन सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनसे ऐसा नहीं करने की अपील की.

अपने क्रिकेट प्रेम के लिये मशहूर भारत रत्न इस पार्श्वगायिका ने ट्विटर पर लिखा कि देश को धौनी की जरूरत है. बुधवार को न्यूजीलैंड से सेमी फाइनल मैच 18 रन से हारने के बाद भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से बाहर हो गई थी.

मंगेशकर ने ट्वीट किया, नमस्कार धौनी जी. आज कल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरा भी अनुरोध है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइये.

उन्होंने भारतीय टीम का समर्थन करते हुए यह भी कहा , खेल भले ही हम जीत नहीं पाये लेकिन हम हारे नहीं हैं. उन्होंने गुलजार का लिखा गीत ‘आकाश के उस पार भी आकाश है ‘ भारतीय टीम को समर्पित किया.

लता का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है. कपिल देव की कप्तानी भारतीय टीम जब 1983 में विश्व कप जीती थी तब उन्होंने टीम के लिये एक कन्सर्ट का आयोजन किया था. चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें मां समान मानते हैं और वह भी रिश्ता इतनी ही शिद्दत से निभाती आई हैं.

बड़े मैचों में टीम की जीत के लिये शुभकामनायें देना वह कभी नहीं भूलती. यही नहीं विश्व कप 2011 के मैन आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह को कैंसर से उबरकर वापसी करने पर उन्होंने बधाई दी थी.

विश्व कप 2011 में वानखेड़े स्टेडियम पर फाइनल में भारत को छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले धौनी के बारे में उन्होंने लिखा था , अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी , रजनी , गजनी और धौनी. उस मैच को देखने के लिये ‘गजनी’ फेम आमिर खान, सुपरस्टार रजनीकांत भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें