28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM मोदी बोले – बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या उनकी विचारधारा के लिए, TMC का इनकार

वाराणसी/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की सिर्फ उनकी राजनीतिक विचारधारा के लिए हत्या की जा रही है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को निराधार बताया है. टीएमसी ने दावा किया कि इसके उलट उसके कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया जा […]

वाराणसी/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की सिर्फ उनकी राजनीतिक विचारधारा के लिए हत्या की जा रही है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को निराधार बताया है. टीएमसी ने दावा किया कि इसके उलट उसके कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है.

बंगाल के उत्तर 24 परगना के भाटपारा में भाजपा कार्यकर्ता चंदन शॉ की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद मोदी और तृणमूल कांग्रेस के बीच नये सिरे से जुबानी जंग शुरू हो गयी है. इस हत्या को लेकर पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. भाजपा का आरोप है कि इसके पीछे तृणमूल का हाथ है, जबकि सत्ताधारी पार्टी ने इन आरोपों को निराधार बताया है. इससे पहले शुक्रवार की रात नादिया जिले के चकदाहा कस्बे में 23 साल के एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, भाजपा ने इस मामले में भी टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि हो सकता है कि हत्या भाजपा की अंदरुनी लड़ाई की वजह से हुई हो.

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लोगों को धन्यवाद देने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक छुआछूत और राजनीतिक हिंसा के रूप में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के समक्ष खतरे के बारे में कहा कि विचारधारा की वजह से बंगाल में उनकी हत्या की जा रही है. मोदी ने कहा, केरल या कश्मीर, बंगाल या त्रिपुरा के मामले लीजिये, यह मीडिया में नहीं आयेंगे. कुछ लोगों की चुनिंदा संवेदनशीलता होती है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सिर्फ उनकी राजनीतिक विचारधारा के लिये हत्या कर दी गयी. त्रिपुरा में कार्यकर्ताओं को सूली पर लटका दिया गया. बंगाल में हत्याएं अब भी जारी हैं. केरल में भी संभवत: भारत में सिर्फ एक सियासी दल ने इस तरह की हत्याओं का सामना किया है. हिंसा को वैधानिकता दे दी गयी है. हमारे समक्ष यह खतरा है.

आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की निर्ममता से हत्या की जा रही है. अपना नाम जाहिर नहीं करते हुए नेता ने दावा किया कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भाजपा का एक भी कार्यकर्ता नहीं मारा गया. नेता ने कहा, आरोप (मोदी के) निराधार हैं. तथ्य यह है कि राजनीतिक हिंसा की वजह से बंगाल में भाजपा का एक भी कार्यकर्ता नहीं मारा गया. पंचायत चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा 30 से ज्यादा तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. उन्होंने एक तृणमूल विधायक की भी हत्या कर दी. लोकसभा चुनावों के नतीजों के गुरुवार को ऐलान के बाद से ही बंगाल के कई इलाकों से हिंसक वारदात की खबरें सामने आयीं. बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि तृणमूल के खाते में 22 सीटें आयीं. 2014 में भाजपा के पास राज्य में लोकसभा की सिर्फ दो सीटें थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें