25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज सीतामढ़ी आयेंगे मुख्यमंत्री

समीक्षा यात्रा. बखरी में िवकास योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास सीतामढ़ी : सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है. उनके कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीएम राजीव रौशन व एसपी हरी प्रसाथ एस खुद हर तैयारी […]

समीक्षा यात्रा. बखरी में िवकास योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास

सीतामढ़ी : सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है. उनके कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डीएम राजीव रौशन व एसपी हरी प्रसाथ एस खुद हर तैयारी पर पैनी नजर रखे हुए है. डीएम व एसपी के देखरेख में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. सीएम के आगमन को लेकर जदयू नेताओं में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही हैं. राघोपुर बखरी गांव हाइटेक गांव के रूप में दिख रहा हैं.
11 बजे सुबह बखरी में रहेंगे सीएम
जिला प्रशासन के स्तर से जारी पत्र के अनुसार, सीएम श्री कुमार सुबह 10:35 बजे मोतिहारी से हेलिकॉप्टर से चलेंगे और 10:55 बजे सीधे डुमरा प्रखंड के राघाेपुर बखरी गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 11 बजे बखरी के वार्ड नंबर 6 के लिए प्रस्थान करेंगे.
उसी वार्ड में हर घर बिजली, हर घर नल का पानी, गली-नाली, शौचालय निर्माण, योजनाओं का निरीक्षण, उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सीएम 11:35 बजे आमसभा को संबोधित कर 12: 35 बजे शिवहर जिला के चक सुरगाहीं के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 94 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाये गये है. जारी आदेश में कहा गया है कि गुलदस्ता/माला की जांच के बाद ही कोई सीएम को भेंट करेगा. सिविल सर्जन समेत अन्य विभागों के अधिकारी को पूरी तैयारी के साथ मौके पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया है.
सीएम 439. 29 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. जिसमें 237.54 करोड़ की 364 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं, 201.75 करोड़ की 68 योजनाओं शिलान्यास होना है. योजनाओं में 914 लाख की लागत से बने संयुक्त अनुमंडल भवन , ग्रामीण जलापूर्ति योजना, नगर सरकार भवन, पीसीसी सड़क व नाला, डुमरा के अलावा 47 करोड़ रुपये खर्च कर बने बालक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मलाही, पंचायत सरकार भवन, नगर पंचायत बेलसंड के विभिन्न वार्डों में बने नाला, परसौनी प्रखंड के मनुष्यमार नदी पर सेतू का निर्माण, रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के पुरानी धार में दोहर घाट पर सेतू का निर्माण, 124 अतिरिक्त वर्ग कक्ष व 189 किचेन शेड समेत अन्य योजनाएं शामिल है.
सीएम 439. 29 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. जिसमें 237.54 करोड़ की 364 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं, 201.75 करोड़ की 68 योजनाओं शिलान्यास होना है. योजनाओं में 914 लाख की लागत से बने संयुक्त अनुमंडल भवन , ग्रामीण जलापूर्ति योजना, नगर सरकार भवन, पीसीसी सड़क व नाला, डुमरा के अलावा 47 करोड़ रुपये खर्च कर बने बालक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मलाही, पंचायत सरकार भवन, नगर पंचायत बेलसंड के विभिन्न वार्डों में बने नाला, परसौनी प्रखंड के मनुष्यमार नदी पर सेतू का निर्माण, रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के पुरानी धार में दोहर घाट पर सेतू का निर्माण, 124 अतिरिक्त वर्ग कक्ष व 189 किचेन शेड समेत अन्य योजनाएं शामिल है.
इन अधिकारियों को मिला जिम्मा
मंच व उसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के प्रभार में सदर एसडीओ व सदर डीएसपी रहेंगे. वहीं, सुरक्षित घेरा के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो राशिद आलम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डी-जोन में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर सदानंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें