28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किसी भी हाल में झाड़बेड़ा प्रावि को बंद नहीं होने देंगे

घाटशिला : आसना पंचायत स्थित झाड़बेड़ा प्राथमिक विद्यालय का विलय धालभूमगढ़ के बबाइदा प्रावि में करने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इसे लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान श्याम सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की हुई, जिसमें विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी भी पहुंचे थे. उन्होंने दूरभाष पर ग्रामीणों से विधायक लक्ष्मण टुडू से बात करायी. […]

घाटशिला : आसना पंचायत स्थित झाड़बेड़ा प्राथमिक विद्यालय का विलय धालभूमगढ़ के बबाइदा प्रावि में करने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इसे लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान श्याम सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की हुई, जिसमें विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी भी पहुंचे थे. उन्होंने दूरभाष पर ग्रामीणों से विधायक लक्ष्मण टुडू से बात करायी. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में झाड़बेड़ा प्राथमिक विद्यालय को बंद नहीं होने देंगे. ग्रामीणों की मांग जायज है. झाड़बेड़ा प्रावि से संबंधित मामले को कोर कमेटी की बैठक में रखेंगे. झाड़बेड़ा के ग्राम प्रधान श्याम सोरेन ने कहा कि उक्त विद्यालय 1955 से यहां संचालित है.

किसी भी हाल में स्कूल को बंद नहीं होने देंगे. स्कूल बंद हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. विद्यालय में फिलहाल 50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. पर्याप्त मात्रा में कक्षाएं भी हैं. धालभूमगढ़ प्रखंड की बबाईदा में विद्यालय को टैग किया गया है. झाड़बेड़ा से बबाइदा की दूरी अधिक है. विद्यालय जाने में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में
ग्रामीणों से बगैर सहमति के ही स्कूल को अन्य प्रखंड से टैग कर दिया गया है. मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हादी मुर्मू, विक्रम मुर्मू, रामचंद्र हांसदा, देसई मुर्मू बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. झाड़बेड़ा प्रावि के प्रधानाध्यापक कृष्णा मार्डी ने बताया कि विलय पर ग्रामीणों के विरोध की जानकारी
बीइइओ को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें