28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेल मंडल के 50 स्टेशनों के लिए नये पूछताछ नंबर जारी

एफसीटी नंबर होने के कारण लोगों को होगी सुविधा समस्तीपुर :समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से 50 स्टेशनों के लिये नये पूछताछ नंबर जारी कर दिये गये हैं. एफसीटी नंबर होने के कारण यात्रियों को पूछताछ में समस्या नहीं आयेगी. फिलाहाल रेल मंडल की ओर से जो स्टेशनों के लिये सिरीज जारी किये गये है […]

एफसीटी नंबर होने के कारण

लोगों को होगी सुविधा
समस्तीपुर :समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से 50 स्टेशनों के लिये नये पूछताछ नंबर जारी कर दिये गये हैं. एफसीटी नंबर होने के कारण यात्रियों को पूछताछ में समस्या नहीं आयेगी. फिलाहाल रेल मंडल की ओर से जो स्टेशनों के लिये सिरीज जारी किये गये है उसमें 70709993 व 9262297 सिरीज के नंबर शामिल है. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि एफसीटी के कारण यह नंबर यात्रियों को आसानी से लग सकेगा.
इसके अलावा जिन स्टेशनों के लिये नये नंबर जारी किये गये हैं उसमें बदलाघाट, धमहाराघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी, बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बुढमा, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी, सरसी,कृत्यानंदनगर, पूर्णिया कोर्ट, इमली, कपरपुरा, कांटी, पिपराहन, महवल, जिवधारा, बापूधाम मोतिहारी, सेमरा, सुगौली, चमुआ, साथी,खरपोखरा, वाल्मिकीनगर, बरगैनिया, ककरघट्टी, तारसराय, सकरी, मधुबनी, राजनगर,खजौली, जयनगर व बिरौल स्टेशन के पूछताछ नंबर भी नये जारी किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें