27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन साल की तैयारी, 62 लाख लाभुकाें तक बनायी सीधी पहुंच

आनंद मोहन, रांची : 2019 में भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी आक्रामक रही़ 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के दो वर्ष बाद ही पार्टी 2019 की जमीन बनाने में जुट गयी थी. संगठनात्मक रूप से ऐसा ढांचा खड़ा करना शुरू किया गया कि आनेवाले समय में कोई चूक न रह […]

आनंद मोहन, रांची : 2019 में भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी आक्रामक रही़ 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के दो वर्ष बाद ही पार्टी 2019 की जमीन बनाने में जुट गयी थी. संगठनात्मक रूप से ऐसा ढांचा खड़ा करना शुरू किया गया कि आनेवाले समय में कोई चूक न रह जाये़ एक-एक बूथ व एक-एक वोटर तक पार्टी की सीधी पहुंच की योजना बनी़

नरेंद्र मोदी की हवा को संगठन ने अपने काम से गति दी. पार्टी ने ऐसी संगठनात्मक संरचना बनायी कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के एक करोड़ में से 62 लाख लाभुकों तक सीधे पहुंचा जा सके. वहीं पार्टी स्तर पर बनाये गये प्राथमिक सदस्य में 18 लाख लोगों से संवाद रहा़
लोकसभा का चुनाव जब नजदीक आया, तो संगठन को चार्ज किया गया. लोकसभा स्तर पर कॉल सेंटर बनाये गये़ इन कॉल सेंटर पर 650 प्रोफेशनल्स व पार्टी नेता काम कर रहे थे़ कॉल सेंटर से लाभुक से लेकर बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताआें से संपर्क किया गया.
योजनाओं का लाभ लेनेवालों को धन्यवाद दिया जा रहा था, तो पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य की योजनाओं से लेकर संगठन के कार्यक्रम बताये जा रहे थे़ ग्रास रूट में बूथ कमेटी से लेकर शक्ति केंद्र बनाये गये़ ये केवल कागजों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि इनको लगातार कार्यक्रम के माध्यम से सक्रिय बनाया गया़
  • 18 लाख कार्यकर्ताआें से भी सीधे जुड़े, एक-एक बूथ से जुटायी वोटरों की पूरी जानकारी
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह से पदाधिकारियों को दो वर्ष पहले मिले थे 26 टास्क
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव से दो वर्ष पूर्व ही 26 टास्क दिये थे. इसमें एक-एक बूथ की जानकारी जुटानी थी़ इसमें ऐसे हर वोटर, जो क्षेत्र में गैर राजनीतिक होते हुए प्रभावशाली हो, उनकी भी सूची बनायी गयी़ इसके साथ ही बूथ में स्मार्ट फोन धारक, मोटरसाइकिल वाले, योजनाओं का लाभ लेनेवालों से लेकर मंदिर-मठ, पाहन सबकी सूची बनायी गयी़
अब तक पार्टी जमीनी स्तर पर संचार व कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंच चुकी थी़ यह सब कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिये गये कार्यभार थे़ इसे पूरा करने में संगठन महामंत्री धर्मपाल ताे लगे ही थे, प्रदेश संगठन मंत्री दीपक प्रकाश, उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू सहित दूसरे पदाधिकारी और प्रवक्ता भी जुटे रहे़
लोकसभा स्तर पर बनाया कॉल सेंटर, राज्य में काम कर रहे थे 650 प्रोफेशनल्स,
राज्य के 29 हजार में से 25,112 बूथों तक बनायी पार्टी की पहुंच
चुनाव के दौरान प्रवास में रहे पदाधिकारी और प्रवक्ता
प्रदेश के पदाधिकारी और प्रवक्ताओं को चुनाव के क्रम में लगातार दूसरे जिलों में प्रवास में भेजा गया वहीं लोकसभा व विधानसभा स्तर पर बनाये गये प्रभारियों को केंद्र से मिले संगठनात्मक काम और चुनावी तैयारी की समीक्षा में लगाया गया़
प्रदेश कोर टीम के लोगाें ने सरकार व संगठन से समन्वय बना कर पूरी रणनीति के साथ काम किया़ मुख्यमंत्री रघुवर दास भी लगातार संगठन की तैयारियों की समीक्षा करते रहे व पदाधिकारियों के संपर्क में रहे़ संगठन व सरकार की दूरी कहीं नजर नहीं आयी़
सोशल मीडिया के सहारे पहुंचायी अपनी बात
पार्टी ने प्रचार के लिए सोशल मीडिया काे सशक्त हथियार बनाया़ आम लोगों तक पार्टी के कार्यक्रम से लेकर योजनाओं को पहुंचाने के लिए मोबाइल के सहारा लिया. कॉल सेंटर से प्राथमिक सदस्यों को पुष्टि करने से लेकर बूथ पर सक्रिय लोगाें तक संपर्क साधा गया़
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिन-जिन लोगों की सूची तैयार की, उनके फोन से कॉल सेंटर जुड़ा था़ इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गयी़ वाट्सअप, फेसबुक जैसे माध्यमों से सक्रियता बनायी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें