27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर में 3.5 करोड़ रुपये में बिकी शराब की दो दुकानें

राज्य मेंं अब तक की सबसे ऊंची बोली लगी रांची : जमशेदपुर में राज्य की सबसे महंगी शराब की दुकान खुलेगी. शराब कारोबारी योगेंद्र सिंह यादव की पत्नी आशा सिंह ने 3.54 करोड़ की बोली लगाकर सिदगोड़ा की शराब दुकान का ठेका हासिल कर लिया है. यह राज्य में शराब दुकान खोलने के लिए लगायी […]

राज्य मेंं अब तक की सबसे ऊंची बोली लगी
रांची : जमशेदपुर में राज्य की सबसे महंगी शराब की दुकान खुलेगी. शराब कारोबारी योगेंद्र सिंह यादव की पत्नी आशा सिंह ने 3.54 करोड़ की बोली लगाकर सिदगोड़ा की शराब दुकान का ठेका हासिल कर लिया है. यह राज्य में शराब दुकान खोलने के लिए लगायी गयी अब तक की सबसे ऊंची बोली है.
उक्त समूह में शराब की एक देशी अौर एक विदेशी दुकान है. दुकान के लिए आयोजित ई-लॉटरी में कुल 20 शराब कारोबारियों ने हिस्सा लिया था. इसी तरह राज्य में दूसरी महंगी दुकान (मानगो चौक) की बंदोबस्ती 3.40 करोड़ की बोली लगाकर आदित्य रंजन ने हासिल की है. तीसरी सबसे महंगी साकची की शराब दुकान का ठेका सुनील झा ने हासिल किया है.
ई-लॉटरी के बाद पांच दिनों में बंदोबस्ती हासिल करने वाले कारोबारियों को निर्धारित दर की पांच फीसदी राशि जमा करनी होगी.
जबकि आगामी 15 दिनों के अंदर प्रत्येक टेंडर लेने वाले कारोबारियों का साढ़े सात फीसदी राशि बतौर राजस्व जमा करनी पड़ेगी. गौरतलब है कि जिले में शेष बचे हुए 42 समूहों में 56 शराब दुकानों में से 36 समूहों की 49 दुकानों की बंदोबस्ती से सरकार को 71.31 करोड़ रुपये सालाना राजस्व मिलेगा.
जिले की छह समूह में सात शराब दुकानों के लिए किसी ने भी अॉनलाइन आवेदन नहीं दिया था, इस कारण उसकी ई-लॉटरी नहीं हो सकी. तीसरे चरण की ई-लॉटरी जल्द होगी. 42 समूहों में 56 शराब दुकानों की ई-लॉटरी में कुल 173 शराब कारोबारी व उसके प्रतिनिधि शामिल हुए. ई-लॉटरी के मौके पर डीसी अमित कमार, एडीसी सौरभ कुमार सिंह, सहायक आयुक्त उत्पाद मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अजय सिंह समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
ई-लॉटरी से जिले की 36 समूहों में 49 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी है. छह समूह में सात दुकानों के लिए कोई आवेदन नहीं आने से उसकी ई-लॉटरी नहीं हो सकी. जिले में दो चरणों में 96 फीसदी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की जा चुकी है. 194 करोड़ राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध अब 184 करोड़ वसूली का टागरेट पूरी होने की उम्मीद हो गयी है.
मनोज कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें