28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड मिल्क फेडरेशन में भ्रष्टाचार व अनियमितता के मिले पुख्ता सबूत

लोकायुक्त द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच कर सौंपी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई रांची : झारखंड मिल्क फेडरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय से की गयी थी़ लोकायुक्त ने इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी से करायी़ कमेटी ने लोकायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है़ जांच में कमेटी ने […]

लोकायुक्त द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच कर सौंपी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई
रांची : झारखंड मिल्क फेडरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय से की गयी थी़ लोकायुक्त ने इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी से करायी़ कमेटी ने लोकायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है़
जांच में कमेटी ने भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता की बात को सही पाया. जांच दल काे इसके पुख्ता सबूत भी मिले है़ं जांच के क्रम में पाया गया कि नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से नियुक्ति से लेकर अन्य कंपनियों से समझौता कर लाभ पहुंचाया गया. दोषियों पर शीघ्र ही ठोस कार्रवाई की जायेगी़ उक्त बातें लोकायुक्त के सचिव संजय कुमार ने लोकायुक्त कार्यालय स्थित अपने चेंबर में कही़
झारखंड मिल्क फेडरेशन के बॉयलर, क्रीम सेपरेटर, स्कीड माउंट चिलर, मॉड्यूलर फर्नीचर, हाइटेक मिल्क एनालाइजर, हॉल मिल्क पाउडर इन्फलेटेड रेट, कर्मचारी, तकनीकी संवेदक की नियुक्ति में अनियमितता, डीजल क्रय व रिकोडिंग, मिल्क कैरेट खरीद एवं व आस्मा डेयरी को आपूर्ति किये गये दूध के संबंध में अनियमितता किये जाने की शिकायत लोकायुक्त से की गयी थी़ बॉयलर क्रय के संबंध में जांच दल ने पाया कि फेडरेशन के पास पहल से तीन हॉस्क ब्रिंक्यूट बॉयलर में से दो अभी तक पिछले तीन वर्षाें से ऐसे ही पड़ा है. एक बॉयलर कुछ दिन पहले देवघर में स्थापित किया गया है़ सामान्यत: इस बॉयलर की तकनीकी रूप से जरूरत नहीं थी, लेकिन अधिकारियों के निजी लाभ के लिए खरीदा गया.
फेडरेशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, दो अखबारों में बॉयलर खरीद के लिए निविदा संबंधी विज्ञापन छपा था, लेकिन जिस कंपनी ने निविदा डाली उससे सामान नहीं खरीद दूसरी कंपनी से लाभ लेकर सामान की खरीदारी की गयी़ इसी तरह अन्य चीजों में भी वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार की बात को जांच दल ने उजागर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें