28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सीताडीह गांव की बदल रही तस्वीर, मिला कम्यूनिटी हॉल

बरवादाग को आदर्श पंचायत बना रहे हैं सांसद नथवाणी प्रभात खबर ने इस गांव को िलया है गोद सरईवन से सीताडीह बहुप्रतिक्षित सड़क का शिलान्यास किया पहाड़ पर बन रही है सड़क, 12 किमी की दूरी तीन किमी हो जायेगी रांची : प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गये अनगड़ा प्रखंड के गांव सीताडीह की तस्वीर […]

  • बरवादाग को आदर्श पंचायत बना रहे हैं सांसद नथवाणी
  • प्रभात खबर ने इस गांव को िलया है गोद
  • सरईवन से सीताडीह बहुप्रतिक्षित सड़क का शिलान्यास किया
  • पहाड़ पर बन रही है सड़क, 12 किमी की दूरी तीन किमी हो जायेगी

रांची : प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गये अनगड़ा प्रखंड के गांव सीताडीह की तस्वीर बदल रही है़ सांसद परिमल नथवाणी ने अपनी सांसद निधि से इस गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है़ वर्षों से उपेक्षित इस गांव में कम्यूनिटी हॉल बन कर तैयार है़

मंगलवार को सांसद श्री नथवाणी ने सीताडीह में विकास कार्यों का निरीक्षण किया़ उल्लेखनीय है कि उन्होंने बरवादाग पंचायत को सांसद आदर्श पंचायत के रूप में गोद लिया है़ बरवादाग पंचायत में ही सीताडीह गांव है़

सांसद इस गांव में विकास की कई योजनाएं चला रहे हैं. पूरे गांव में सड़क, पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, सरना स्थल का सौंदर्यीकरण सहित बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं. सांसद श्री नथवाणी ने बरवादाग के सीताडीह गांव में रह रहे ग्रामीणों की समस्या भी सुनी़

इधर, सांसद ने सरईवन से सीताडीह बहुप्रतिक्षित सड़क का शिलान्यास भी किया़ राज्य संपोषित योजना के तहत जंगल में दो करोड़ 27 लाख की लागत से 3़ 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जायेगा़ इससे सरइवन से सीताडीह की दूरी 12 किमी से घटकर तीन किमी हो जायेगी़ फिलहाल लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है़

इस सड़क के बनने से आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी़ शिलान्यास के मौके पर सिल्ली की विधायक सीमा महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा, सीओ जेपी करमाली, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र सिंह, बुंडू के पूर्व उपप्रमुख दिलीप साहू, मुखिया सीताराम पातर, ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, सीताराम साहू, मो रिजवान, रामानंद बेदिया, बुधराम बेदिया, महेश महतो, जामवंत तिर्की, सूरज साहू, दिवाकर बेदिया, दिनेश प्रजापति, महिपाल महतो, संतोष साहू, रिझुवा मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

ग्रामीण अपने गांव का ख्याल रखें : नथवाणी

राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने कहा कि उन्होंने गांवों के विकास को केंद्रित कर योजनाएं बनायी हैं. गांव, गरीब और किसान का भला होना चाहिए़ इनका जीवन स्तर ऊपर उठना चाहिए़

गांवों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल किये बिना विकास संभव नहीं है़ उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव का ख्याल रखे़ं गांव में पहुंचनेवाली बुनियादी सुविधाएं और भवनों की देखभाल करे़ं गांव में स्वच्छता का ख्याल रखे़ं

गांव को नशे से दूर रखे़ं सांसद ने कहा कि बरवादाग पंचायत में कई योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. इसे भविष्य में बेहतर बनाये रखने के लिए ग्रामीणों को आगे आना होगा़ वर्षों से लंबित योजनाओं को पूरा किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें