26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : लोड शेडिंग से शहर के बड़े हिस्से की बत्ती गुल

रांची : सिदरौल में पीजीसीआइएल द्वारा बनाये जा रहे 220 केवी ग्रिड से नामकुम-हटिया के लिए दो नयी लाइनों बनायी जा रही हैं. इन दोनों लाइनों के लिए सोमवार को क्रॉसिंग बनायी गयी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है. हालांकि, इस दौरान हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड से […]

रांची : सिदरौल में पीजीसीआइएल द्वारा बनाये जा रहे 220 केवी ग्रिड से नामकुम-हटिया के लिए दो नयी लाइनों बनायी जा रही हैं. इन दोनों लाइनों के लिए सोमवार को क्रॉसिंग बनायी गयी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है. हालांकि, इस दौरान हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड से सुबह 9:00 बजे से शाम 6:10 बजे तक बिजली की बाधित आपूर्ति की गयी, जिससे रांची का बड़ा इलाका प्रभावित रहा.
विभाग के मुताबिक संबंधित इलाकों के लोगों को इसकी सूचना पूर्व में ही दे दी गयी थी.
लोड शेडिंग की अवधि में हटिया ग्रिड को 120 की जगह 80, नामकुम ग्रिड को 90 की जगह 60 और कांके ग्रिड को 60 की जगह 40 मेगावाट बिजली मिली. फिलहाल, इस लाइन के लिए कोई और लोड शेडिंग का प्लान नहीं बना है. इधर, अरगोड़ा चौक और टाटीसिलवे सहित कई अन्य इलाके में बाधित बिजली की आपूर्ति हुई. इटकी रोड, पिस्का मोड़, कटहल मोड़, पंडरा सहित अन्य इलाके में सुबह से लेकर शाम तक कई बार बिजली काटे जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें