27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनोवेटिव झारखंड के तहत 6.65 करोड़ की योजनाएं मंजूर

रांची : विकास आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य योजना प्राधिकृत समिति ने इनोवेटिव झारखंड के तहत 13 जिलों के नवप्रवर्तन(इनोवेटिव)प्रस्तावों को मंजूरी दी है. योजना सह वित्त विभाग के तहत स्वीकृत इन योजनाअों की लागत करीब 6.55 करोड़ है. इस योजना के तहत कुल 15 जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. इनकी स्वीकृति से पहले […]

रांची : विकास आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य योजना प्राधिकृत समिति ने इनोवेटिव झारखंड के तहत 13 जिलों के नवप्रवर्तन(इनोवेटिव)प्रस्तावों को मंजूरी दी है. योजना सह वित्त विभाग के तहत स्वीकृत इन योजनाअों की लागत करीब 6.55 करोड़ है.
इस योजना के तहत कुल 15 जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. इनकी स्वीकृति से पहले चार दिसंबर को संबंधित जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्तों से कहा गया कि वे अपने जिले के सबसे बेहतर किसी एक प्रस्ताव के बारे में बतायें. सभी 15 जिलों के उपायुक्तों ने बारी-बारी से ऐसा किया. इसके बाद उनके प्रेजेंटेशन के आधार पर ही 13 जिलों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है.
इनमें सिमडेगा के सरकारी उच्च विद्यालयों में विज्ञान केंद्र की स्थापना, गोड्डा के घरबाड़ी में मुर्गी पालन सह अंडा उत्पादन, हजारीबाग में लाह उत्पादन इकाई की स्थापना व गुमला में सौर ऊर्जा से 100 घरों का विद्युतीकरण सहित बोकारो में हरित खादी सहित अन्य जिलों की योजनाएं शामिल हैं.
जिलावार स्वीकृत योजना व बजट
सिमडेगा (शिक्षा): दो सरकारी उच्च विद्यालयों में विज्ञान केंद्र की स्थापना (लागत 24 लाख). गोड्डा (पशुपालन) : घरबाड़ी में मुर्गी पालन सह अंडा उत्पादन की 100 इकाई की स्थापना (एक करोड़). सरायकेला (जीविकोपार्जन) : जेएसएलपीएस के माध्यम से स्कूली पोशाक व वस्त्र उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र (49.63 लाख). हजारीबाग (जीविकोपार्जन) : लाह उत्पादन इकाई की स्थापना (28.68 लाख). पाकुड़ (जल संरक्षण) : मालपहाड़ी, महिला कॉलेज के बगल में कसीला, सुंदरपहाड़ी व दुर्गापुर में कुल पांच साइफन सिंचाई वाटर ग्रिड क्रॉस ड्रेनेज निर्माण (88.93 लाख). गिरिडीह (ऊर्जा) : भातुरायडीह व सिरनीडुमर में बायो गैस प्लांट (33.39 लाख). गुमला (सौर ऊर्जा) : महिला सशक्तीकरण व सौर ऊर्जा से 100 घरों में विद्युतीकरण (37.90 लाख).
रामगढ़ (शिक्षा) : ई-अक्षरा कार्यक्रम के तहत 10 चिह्नित विद्यालयों हित रामगढ़ समाहरणालय भवन के ब्लॉक-ए में स्थित स्टूडियों में स्मार्ट क्लास के फिर से संचालन के लिए सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर की व्यवस्था व दो साल का मेंटेनेंस कांट्रैक्ट (10.73 लाख). पू.सिंहभूम (शिक्षा) : कुल 40 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था (59.40 लाख). खूंटी (शिक्षा) : दो सरकारी उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था (18 लाख). रांची (आजीविका) : कुल 50 स्कूलों में युवाअों को कॉलेज के लिए कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम (एजेंसी का अंशदान 15.13 लाख तथा राज्य सरकार 22.43 लाख). पलामू (शिक्षा) : वचुर्अल क्लास रूम व टीचर स्टूडियो लैब (82.5 लाख) तथा बोकारो (आजीविका) : हरित खादी (99.71 लाख).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें